शराब के नशे में कार चलाना पड़ा महंगा, हवा में उड़ी गाड़ी; स्कूटर सवार दो लोगों की टक्कर से मौत


कार की टक्कर से दो लोगों की मौत।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
कार की टक्कर से दो लोगों की मौत।

अहमदाबाद: शहर में एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में कार चला रहा अचानक नियंत्रण खो दिया। इसके बाद कार डिवाइडर से टकरा गई और फिर डिवाइडर को पार करते हुई दूसरी लेन में चली गई। वहीं दूसरी लेन में सामने से आ रहे स्कूटर सवार दो लोग कार की चपेट में आए। इस हादसे में स्कूटर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कार को डिवाइडर से टकराकर स्कूटर में टक्कर मारते हुए देखा जा सकता है। 

नशे में कार चला रहा था शख्स

दरअसल, पूरा मामला अहमदाबाद के देहगाम-नरोदा हाईवे का बताया जा रहा है। यहां सोमवार सुबह-सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें दो लोगों की जान चली गई। नशे में धुत एक शख्स की कार अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार चला रहे शख्स की पहचान मितेश उर्फ ​​गोपाल पटेल के रूप में हुई। टक्कर के बाद कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरे लेन में जा घुसी और सामने से आ रहे स्कूटर में टक्कर मार दी। इस टक्कर से स्कूटर पर सवार दोनों लोगों की मौत हो गई।

कार की टक्कर से दो लोगों की हुई मौत

बताया जा रहा है कि स्कूटर सवार विशाल राठौड़ और अमित राठौड़ अपने काम से घर लौट रहे थे। इसी दौरान एसयूवी से टक्कर के बाद उनकी मौत हो गई। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कार सवार अचानक अनियंत्रित हो जाता है और डिवाइडर से टकरा जाता है। वहीं डिवाइडर से टक्कर के बाद कार हवा में उड़ती हुई दूसरे लेन में जाकर स्कूटर सवार लोगों को टक्कर मार देती है। घटना के बाद आसपास के लोग तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और चालक को पकड़ लिया। स्थानीय लोगों ने चालक को पुलिस को सौंप दिया। वहीं अधिकारियों ने पुष्टि की कि घटना के समय चालक शराब के नशे में था।

यह भी पढ़ें- 

मंच पर जिंदा सूअर का पेट फाड़कर खा ली अंतड़ियां, रामायण के नाटक में राक्षस का रोल कर रहे थे ‘दरिंदे’

महाकुंभ में आपका स्वागत करेंगे अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत, श्रवण कुमार; दिव्य होगा हर एक नजारा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *