साइक्लोन फेंगल का कहर, तमिलनाडु में लैंडस्लाइड, बच्चे सहित 7 लोग मलबे में दबे


लैंडस्लाइड में चपेट में आई इमारत- India TV Hindi


लैंडस्लाइड में चपेट में आई इमारत

तमिलनाडु के तिरुवन्नामलई जिले में रविवार देर शाम लैंडस्लाइड यानी भूस्खलन हुआ, जिसमें एक पहाड़ी की निचली ढलान पर स्थित इमारत चपेट में आ गई। इस लैंडस्लाइड में दो परिवारों के सात लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं। शुरुआती जानकारी के अनुसार, यह भूस्खलन चक्रवात फेंगल के प्रभाव से जिले में हुई भारी बारिश के कारण हुआ।

जिला कलेक्टर डी. भास्कर पांडियन ने बताया कि घर के अंदर फंसे हुए लोगों में पांच बच्चे हैं। उनका कोई पता नहीं चल पाया है। यह घटना रविवार शाम को हुई, जब तिरुवन्नामलई में अन्नामलईयार पहाड़ियों की तलहटी में स्थित वीओसी नगर में भूस्खलन हुआ, जिससे कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

चूंकि इलाके में घरों के ऊपर एक बड़ी चट्टान है, जिला प्रशासन ने बचाव अभियान शुरू करने के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों से मदद मांगी है। कलेक्टर के अनुसार, यदि बचाव अभियान सही तरीके से नहीं चला तो चट्टान के गिरने का खतरा बना हुआ है। घटनास्थल के पास कई अन्य घर भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। प्रशासन ने स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम मलबे में दबे हुए लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी हुई है।

पुडुचेरी में बारिश ने तीन दशक का रिकॉर्ड तोड़ा 

बता दें कि चक्रवात फेंगल के कारण पुडुचेरी में शनिवार और रविवार को हुई बारिश ने 30 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। पुडुचेरी के पास शनिवार को पहुंचा चक्रवात ‘फेंगल’ रविवार को कमजोर पड़ गया। हालांकि, इसके प्रभाव से केंद्र-शासित प्रदेश में होने वाली मूसलाधार बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया और बाढ़ग्रस्त सड़कों पर फंसे लोगों को निकालने के लिए सेना को आगे आना पड़ा।

चेन्नई हवाई अड्डे पर परिचालन फिर से हुआ शुरू

पड़ोसी तमिलनाडु के विल्लुपुरम में भी बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने जिले में बारिश को ‘अभूतपूर्व’ करार दिया। अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई हवाई अड्डे पर परिचालन आधी रात के बाद फिर से शुरू हो गया, लेकिन शुरुआत में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी। हालांकि, बाद में दिन में परिचालन सामान्य हो गया। चक्रवात के मद्देनजर चेन्नई हवाई अड्डे पर सेवाएं शनिवार को निलंबित कर दी गई थीं। 

ये भी पढ़ें-

कहीं बारिश का अलर्ट तो पहाड़ों में बर्फबारी, क्या दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की ठंड? जानिए अगले 3 दिन का मौसम

“महाराष्ट्र में अब तक राष्ट्रपति शासन क्यों नहीं?”, CM के चयन में देरी पर आदित्य ठाकरे ने उठाए सवाल, महायुति पर आरोप

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *