दिल्ली में कक्षा 6 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिवार ने स्कूल पर उठाए कई बड़े सवाल


Delhi school death,12-year-old student dies- India TV Hindi

Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL
दिल्ली में कक्षा 6 के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

नई दिल्ली: दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के एक प्राइवेट स्कूल में मंगलवार की सुबह 12 साल के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वसंत विहार के कुदुमपुर पहाड़ी का निवासी प्रिंस छठी कक्षा का छात्र था। एक तरफ जहां पुलिस को संदेह है कि उसकी मौत दौरा पड़ने से हुई होगी तो दूसरी तरफ परिवार ने साजिश का आरोप लगाते हुए दावा किया है कि प्रिंस को उसके साथ पढ़ने वाले एक लड़के ने पीटा था। पुलिस ने बताया कि सुबह 10.15 बजे वसंत कुंज में स्थित फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी कि प्रिंस को मृत अवस्था में लाया गया है।

‘शरीर पर कोई चोट नहीं थी, लेकिन…’

पुलिस ने एक बयान में कहा है कि पूछताछ और शव का परीक्षण करने पर मालूम हुआ कि शरीर पर कोई चोट नहीं थी, लेकिन उसके मुंह से झाग जैसा कुछ निकल रहा था। बयान में कहा गया है कि डॉक्टरों ने मौखिक रूप से इशारा दिया कि हो सकता है कि लड़के को दौरे से जुड़ी शिकायत हो, लेकिन जांच की कार्यवाही जारी है। पुलिस द्वारा जारी बयान में कहा गया कि स्कूल के छात्रों और टीचरों से पूछताछ की जा रही है और उसी के मुताबिक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रिंस के पिता सागर वसंत विहार सोसाइटी में सीवर लाइन मजदूर के रूप में काम करते हैं।

‘मेरे बेटे को पहले कभी दौरा नहीं पड़ा था’

छात्र के पिता सागर ने कहा कि उनके बेटे को कोई दिक्कत नहीं थी और जब उन्होंने उसे स्कूल में छोड़ा था, तब वह पूरी तरह से स्वस्थ था। उन्होंने कहा, ‘मेरे बेटे को पहले कभी दौरा नहीं पड़ा था। वह फुटबॉल भी खेलता था और एक अच्छा प्लेयर था। इंटर-स्कूल टूर्नामेंट में भाग लेता था और उसने कई मेडल भी जीते थे। स्कूल और पुलिस की ‘थ्योरी’ में कुछ गड़बड़ी है।’ सागर ने दावा किया कि कुछ छात्रों ने उन्हें बताया कि एक सहपाठी के साथ झगड़े के दौरान प्रिंस गिर गया था और फिर स्कूल के टीचर उसे अस्पताल ले गए। उन्होंने कहा कि प्रिंस को पहले होली एंजल्स अस्पताल ले जाया गया और बाद में फोर्टिस अस्पताल रेफर कर दिया गया।

‘काम पर जाने से पहले स्कूल छोड़ा था’

सागर ने कहा कि फोर्टिस अस्पताल में डॉक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि काम पर जाने से पहले अपने बेटे को स्कूल में छोड़ा था। सागर ने कहा, ‘मुझे सुबह 9.45 बजे स्कूल से फोन आया कि मेरे बेटे को चोट लग गई है और जब मैं हॉस्पिटल पहुंचा तो उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।’ सागर के 2 बेटों में प्रिंस छोटा था। प्रिंस का बड़ा भाई प्रियांशु दूसरे प्राइवेट स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। प्रिंस के चाचा विनीत ने घटना के दौरान उसके ‘क्लास टीचर’ और स्कूल के बाकी कर्मचारियों की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए। घटना के बारे में स्कूल की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। (भाषा)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *