आर जी कर मेडिकल कॉलेज केस: राज्य सरकार ने अब तक पूरी नहीं कीं डॉक्टरों की मांगें, 6 दिसंबर को फिर विरोध प्रदर्शन


RG Kar Medical College Case- India TV Hindi

Image Source : FILE
आर जी कर मेडिकल कॉलेज

कोलकाता: आर जी कर मेडिकल कॉलेज केस में डॉक्टर्स एक बार फिर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। दरअसल राज्य सरकार ने अब तक जूनियर डॉक्टरों की मांगों को पूरा नहीं किया है। इसलिए जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट ने 6 तारीख को 3 बजे स्वास्थ्य भवन पर विरोध प्रदर्शन का आह्वान किया है। जूनियर डॉक्टर पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल से स्वास्थ्य भवन तक मार्च करेंगे और प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा इस जुलूस में सीनियर डॉक्टर और आम लोगों को भाग लेने के लिए आह्वान किया गया है।

गौरतलब है कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले में भूख हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों ने सीएम ममता से मुलाकात के बाद बड़ा फैसला किया था। जूनियर डॉक्टरों ने 17 दिन बाद अपनी भूख हड़ताल खत्म कर दी थी। हालांकि, जूनियर डॉक्टर अलग-अलग तरीकों से अपना आंदोलन जारी रखेंगे, ऐसी बात कही गई थी।

क्या है मामला?

कोलकाता के आरजी कर हॉस्पिटल में ट्रेनी डॉक्टर संग रेप और मर्डर के बाद से ही जूनियर डॉक्टरों द्वारा लगातार हड़ताल की जा रही थी। जूनियर डॉक्टर कोलकाता के धर्मतल्ला में लगातार भूख हड़ताल पर बैठे थे। मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती ने भूख हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों से मुलाकात की थी।

सीएम ममता बनर्जी ने मुख्य सचिव मनोज पंत के जरिए भूख हड़ताल कर रहे जूनियर डॉक्टरों से बात की थी। जूनियर डॉक्टरों ने फोन पर ममता बनर्जी को अपनी 10 सूत्रीय मांग बताई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि ज्यादातर मांगे मान ली गई हैं। उसके बाद अगर कोई दिक्कत हुई तो आमने-सामने बैठकर मीटिंग के लिए नाबन्ना स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में 10 जूनियर डॉक्टर के प्रतिनिधियों को बुलाया था।

इससे पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के 50 डॉक्टरों के इस्तीफा देने का मामला प्रकाश में आया था। इन चिकित्सकों ने यह स्टेप 6 अक्तूबर से आमरण अनशन पर बैठे चिकित्सकों के प्रति एकता दिखाने के लिए उठाया था, जो आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुए बलात्कार और हत्या के मामले में न्याय की लगातार मांग कर रहे थे। (ओंकार सरकार)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *