महाराष्ट्र में एक सीएम, दो डिप्टी लेंगे शपथ
महाराष्ट्र में कल यानी 5 दिसंबर का दिन खास रहेगा क्योंकि महायुति गठबंधन को मिली जीत के बाद अब महाराष्ट्र के सीएम का शपथ ग्रहण होगा। इसके साथ ही दो डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं और उनका भी शपथ ग्रहण कल ही होगा। महाराष्ट्र के सीएम के तौर पर देवेंद्र फडणवीस शपथ ले सकते हैं और उन के नेतृत्व की सरकार में एकनाथ शिंदे का डिप्टी सीएम बनना तय लग रहा है। इसमें सबसे बड़ी बात ये है कि अजित पवार को भी उप-मुख्यमंत्री पद दिया जा सकता है और ये तीनों नेता कल ही शपथ ले सकते हैं।
एक सीएम, हो सकते हैं दो डिप्टी सीएम
अबतक मिल रही जानकारी के मुताबिक कल सिर्फ तीन प्रमुख नेताओं का ही शपथ ग्रहण होगा। उससे पहले आज महायुति की बैठक भी होने वाली है जिसमें देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री के नाम पर और एकनाथ शिंदे, अजित पवार को उप-मुख्यमंत्री पद के लिए मनोनीत किया जा सकता है। इस तरह से महाराष्ट्र में पहले की ही तरह एक मुख्यमंत्री और दो उपमुख्यमंत्री होंगे। रिपोर्टों से मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे रमहायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए सहमत हो गए हैं।
शिंदे को लेकर सुलझ गया पेंच
शिंदे को लेकर ये बड़ी बात है कि वे डिप्टी सीएम बनने के लिए तैयार हो गए हैं क्योंकि एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे देवेंद्र फड़नवीस के डिप्टी के रूप में काम करने के लिए शायद तैयार नहीं थे। ये भी कहा जा रहा था कि विभागों के बंटवारे को लेकर भी पेंच फंस रहा था जो लगता है कि अब सुलझ गया है। इससे पहले एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे के भी डिप्टी सीएम बनने की चर्चा थी लेकिन उन्होंने इसे अफवाह करार देते हुए खुद को इस रेस से बाहर कर लिया था।
नई महायुति सरकार के लिए शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को निर्धारित है। मुंबई के आजाद मैदान में एक हाई-प्रोफाइल शपथ ग्रहण समारोह में एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फड़नवीस और एनसीपी नेता अजीत पवार के साथ शपथ लेंगे।