AAP विधायक नरेश बालियान को पहले मिली बेल, अगले ही पल फिर से हो गई जेल, जानिए ऐसा क्यों हुआ


Naresh Balyan- India TV Hindi

Image Source : PTI
नरेश बालियान

नई दिल्ली:  आप विधायक नरेश बालियान की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्हें रंगदारी मामले में जमानत तो मिल गई लेकिन अब उन्हें मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया है। बालियन को मकोका मामले में पुलिस ने कोर्ट से ही गिरफ्तार कर लिया। 

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को आप विधायक नरेश बाल्यान को जमानत दे दी थी। उन्हें 30 नवंबर, 2024 को जबरन वसूली के एक मामले में दिल्ली पुलिस अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था। अदालत ने नरेश बालियान को 50,000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी। यह घटनाक्रम दिल्ली पुलिस की न्यायिक हिरासत की मांग को अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद आया।

लेकिन इस जमानत के तुरंत बाद क्राइम ब्रांच ने कोर्ट को बताया कि नरेश बालियान को मकोका मामले में गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि राउज एवेन्यू कोर्ट ने रविवार को आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन वसूली के एक मामले में दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। बालियान को दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने शनिवार को गिरफ्तार किया था।

पुलिस ने शनिवार को एक्स पर पोस्ट कर बताया था कि दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने दिल्ली के विधायक नरेश बालियान को जबरन वसूली के एक मामले में गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी विधायक और कुख्यात गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​​​नंदू के बीच बातचीत वाले एक ऑडियो क्लिप की जांच के बाद की गई है।

दरअसल बीजेपी ने इससे जुड़ा एक ऑडियो क्लिप जारी किया था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गई थी। इसमें कथित तौर पर उत्तम नगर से AAP विधायक को गैंगस्टर कपिल सांगवान, जिसे नंदू के नाम से भी जाना जाता है, को निर्देश देते हुए दिखाया गया है। इस मामले ने सियासी गलियारों में खूब तूल पकड़ा था और बीजेपी ने इस मामले में आप पर करारा हमला बोला था।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *