राकेश टिकैत
टप्पल: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में हालही में किसान जमा होकर आंदोलन कर रहे थे। ऐसे में पुलिस-प्रशासन किसानों के मूवमेंट पर सख्त नजर बनाए हुए है। खबर है कि आज राकेश टिकैट को भी नोएडा जाने से रोका गया है। राकेश टिकैत को पुलिस ने अलीगढ़ जिले के टप्पल में रोक लिया।
इस दौरान टिकैत के साथ बड़ी संख्या में भाकियू के कार्यकर्ता भी थे। राकेश टिकैट ने पुलिस से बचकर भागने की कोशिश भी की और वह एक ट्रक में बैठकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और पकड़ लिया। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है।
किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर वह लखनऊ तक ट्रैक्टर यात्रा शुरू करेंगे। (कॉपी अपडेट हो रही है)