महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने बाद देवेंद्र फडणवीस ने राज्य मंत्रिमंडल की पहली बैठक की। इस बैठक में सीएम फडणवीस ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए बोन मैरो ट्रांसप्लांट के लिए मुख्यमंत्री सहायता निधि की फाइल पर साइन किए। इस फैसले के तहत राज्य सरकार अब बोन मैरो ट्रांसप्लांट के इलाज के लिए जरूरतमंद मरीजों को पांच लाख रुपये तक की सहायता राशि प्रदान करेगी।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने राज्य कैबिनेट की बैठक में प्रशासन को और अधिक तेजी एवं जोश के साथ काम करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए अब हमें और अधिक तेजी से काम करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार को अपने फैसलों में गहराई तक जाने की जरूरत है। साथ ही यह सुनिश्चित करना होगा कि सतत विकास की दिशा में अच्छे और प्रभावी फैसले लिए जाएं। खबर अपडेट हो रही है…
ये भी पढ़ें-
शपथ लेने के बाद जब पीएम मोदी के पास पहुंचे महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, देखें VIDEO
डिप्टी सीएम पद के लिए एकनाथ शिंदे को कैसे मनाया गया? उदय सामंत ने बताई अंदर की बात