IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे। इस सीरीज के पहले मुकाबले को जीत चुकी भारतीय टीम इस सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 06 दिसंबर से खेला जाएगा। यह मुकाबला पिंक बॉल से डे-नाइट फॉर्मेट में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक ही बार डे-नाइट फॉर्मेट में टेस्ट मैच खेला गया है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था। इसी बीच टीम इंडिया के लिए ऑस्ट्रेलिया के दे बल्लेबाज एक बड़ी टेंशन बन गए हैं। डे-नाइट टेस्ट में इन बल्लेबाजों की आंकड़े काफी हैरान करने वाले हैं।
टेंशन बने ये दो खिलाड़ी
एडिसेड में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया जमकर मेहनत कर रही है। इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर XI के खिलाफ पिंक बॉल से मैच खेला था। जहां टीम इंडिया ने उस मुकाबले को 6 विकेट से अपने नाम किया था, लेकिन इतनी तैयारियों के बाद भी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के दो बल्लेबाजों से बचकर रहने की जरूरत है। यह बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ हैं।
मार्नश लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने डे-नाइट टेस्ट में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। मार्नश लाबुशेन ने डे-नाइट टेस्ट की 14 पारियों में 63.85 के औसत से 894 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 4 शतक भी जड़ा है। दूसरी ओर स्टीव स्मिथ ने 21 पारियों में 40 के औसत से 760 रन बनाए हैं। यह दोनों बल्लेबाज डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप दो खिलाड़ी हैं।
डे-नाइट टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
- मार्नश लाबुशेन – 894 रन
- स्टीव स्मिथ – 760 रन
- डेविड वॉर्नर – 753 रन
- ट्रेविस हेड – 543 रन
- उस्मान ख्वाजा – 516 रन
- जो रूट – 501 रन
भारत के लिए इस खिलाड़ी ने जड़ा शतक
पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम ने चार मुकाबले खेले हैं। जहां भारतीय टीम ने तीन मैचों में जीत हासिल की है। वहीं टीम इंडिया एक मैच हारी है। भारत को साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम की ओर से सिर्फ एक ही खिलाड़ी ने पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि विराट कोहली हैं। विराट कोहली ने साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट में शतक जड़ा था। वहीं विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं और पर्थ टेस्ट में उन्होंने शतक भी लगाया था। ऐसे में विराट कोहली से एक और बड़े पारी की उम्मीद की जा सकती है।
यह भी पढ़ें
भुवी के बाद अब इस गेंदबाज की हैट्रिक से मच गई सनसनी, आखिरी ओवर में लगी विकेट की झड़ी