Netflix के नाम पर हो रहा बड़ा Scam, आपकी एक गलती पड़ सकती है भारी


Netflix Scam- India TV Hindi

Image Source : FILE
Netflix Scam

Netflix के नाम पर इन दिनों एक नया स्कैम चल रहा है। दुनिया के 23 देशों के यूजर्स ने इस स्कैम के बारे में रिपोर्ट किया है। नेटफ्लिक्स दुनिया के सबसे ज्यादा यूजरबेस वाला OTT प्लेटफॉर्म है। यह अमेरिका, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और भारत में काफी लोकप्रिय है। हाल ही में आई एक साइबर सिक्योरिटी फर्म Bitfinder की रिपोर्ट में नेटफ्लिक्स के नाम से होने वाले फ्रॉड के बार में पत चला है।

इस तरह करते हैं फ्रॉड

रिपोर्ट के मुताबिक, हैकर्स यूजर्स को नेटफ्लिक्स अकाउंट सस्पेंड होने का फर्जी अलर्ट मैसेज भेजते हैं, जिसमें यूजर्स को फर्जी नेटफ्लिक्स के पेज पर रिडायरेक्ट कर दिया जाता है। नेटफ्लिक्स के इस फर्जी लॉग-इन पेज पर यूजर्स के क्रेडिट कार्ड की डिटेल चोरी की जाती है और फिर उनकेसाथ फ्रॉड किया जाता है।

जैसे ही यूजर्स को नेटफ्लिक्स अकाउंट सस्पेंड होने का अलर्ट मिलता है वो उस पर क्लिक करते हैं और फर्जी लॉग-इन पेज पर चले जाते हैं। यहां हैकर्स उन्हें अपना अकाउंट चालू करने के लिए पेमेंट करने के लिए कहा जाता है। कई यूजर्स हैकर्स के झांसे में आ जाते हैं और अपने क्रेडिट या डेबिट कार्ड की डिटेल दर्ज कर देते हैं।

बिटफाइंडर ने नेटफ्लिक्स के इस फिशिंग मैसेज को लेकर लोगों को चेतावनी जारी की है और कहा है कि इस पर टैप या क्लिक न करें। इसतरह के फर्जी अलर्ट की वजह से यूजर्स अपनी जानकारी हैकर्स तक जाने-अनजाने में भेज देते हैं। आपकी जानकारी डार्क वेब में पहुंच जाने के बाद इसका मिसयूज किया जा सकता है और आपके साथ बड़ा फ्रॉड किया जा सकता है।

भूलकर भी न करें ये गलती

नेटफ्लिकस से जुड़े किसी भी अलर्ट या मैसेज पर ध्यान न दें।


मैसेज में दी गई जानकारी को आधिकारिक नेटफ्लिक्स  पेज पर चेक करें।

नेटफ्लिक्स पर जानकारी चेक करने के बाद ही आप आगे बढ़ें।

अपने नेटफ्लिक्स अकाउंट के लिए मजबूत पासवर्ड के साथ-साथ टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन से सिक्योर कर लें।

अगर, आपके पास कोई ऐसा मैसेज आता है, जिसमें कई संदेहास्पद लिंक है उसे ओपन न करें।

यह भी पढ़ें – Explainer: कैसे सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस शुरू होने से बदल जाएगी टेलीकॉम सेक्टर की तस्वीर?





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *