Nykaa Fashion के CEO ने दे दिया इस्तीफा, तुरंत प्रभाव से हुए पदमुक्त, जानें वजह


कंपनी के ब्यूटी सेक्शन का राजस्व में अधिकांश हिस्सा है। - India TV Paisa

Photo:INDIA TV कंपनी के ब्यूटी सेक्शन का राजस्व में अधिकांश हिस्सा है।

नाइका फैशन के सीईओ (मुख्य कार्यकारी अधिकारी) निहिर पारिख ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पदमुक्त भी कर दिया गया है। नाइका फैशन ने गुरुवार को एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। नाइका फैशन, FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स लिमिटेड का फैशन वर्टिकल है। पीटीआई की खबर के मुताबिक, FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने निहिर पारिख ने व्यक्तिगत प्रतिबद्धताओं के कारण 5 दिसंबर, 2024 से इस्तीफा दे दिया है।

कंपनी के ब्यूटी सेक्शन का राजस्व में अधिकांश हिस्सा

खबर के मुताबिक, नाइका ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि पारिख नाइका फैशन के निदेशक मंडल के सदस्य के रूप में इसमें योगदान देना जारी रखेंगे। फैशन वर्टिकल कंपनी के राजस्व का 10 प्रतिशत से भी कम हिस्सा है और यह अभी भी घाटे में चल रहा है। कंपनी के ब्यूटी सेक्शन का राजस्व में अधिकांश हिस्सा है। नाइका ने सितंबर तिमाही में 12.97 करोड़ रुपये का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट और 1,874 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया। नाइका ने हाल ही में अभिजीत डबास को कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यापार प्रमुख – फैशन ई-कॉमर्स के रूप में नियुक्त किया है।

करीब एक दशक तक कंपनी से जुड़े रहे

कंपनी की तरफ से बयान में कहा गया है कि अभिजीत नाइका फैशन के ऑनलाइन विकास को आगे बढ़ाने, इसके वैश्विक पदचिह्न का विस्तार करने और फुट लॉकर और रिवॉल्व जैसे प्रमुख खुदरा विक्रेताओं के साथ गठजोड़ सहित रणनीतिक साझेदारी बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगे, ताकि फैशन ई-कॉमर्स क्षेत्र में नाइका की उपस्थिति को और मजबूत किया जा सके। निहिर पारिख ने नाइका में करीब एक दशक के दौरान कई मैनेजमेंट रोल निभाए हैं। साल 2015 में नायका में मुख्य रणनीति अधिकारी के रूप में पारिख ने शुरुआत की और अगले 5 सालों तक 2016 में मुख्य व्यवसाय अधिकारी के रूप में नेतृत्व किया।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *