ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें तो लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं। जब से कपल ने अनंत-राधिका की शादी में अलग-अलग शिरकत की थी, तभी से सोशल मीडिया पर बच्चन परिवार में तनाव की खबरें तेज हो गईं। इस बीच अब ऐश्वर्या की भाभी श्रीमा राय भी काफी चर्चा में हैं। बच्चन परिवार संग तो ऐश्वर्या की अनबन की चर्चा है ही, साथ ही ऐसी भी खबरें आ रही हैं कि उनके भाभी श्रीमा राय के साथ भी रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं। अब तक ऐश्वर्या राय ने इन खबरों पर रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन वह लगातार अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस बीच उनकी भाभी श्रीमा राय का एक पुराना कमेंट जरूर चर्चा में आ गया है।
ऐश्वर्या-आराध्या संग फोटो शेयर नहीं करतीं श्रीमा
दरअसल, श्रीमा राय कभी भी ऐश्वर्या या आराध्या के साथ कोई तस्वीर या वीडियो शेयर नहीं करतीं। ऐसे में लोगों ने ये हिसाब-किताब लगाना शुरू कर दिया कि श्रीमा की ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या से नहीं बनती। वह अक्सर अपने पति आदित्य, बच्चों और सास वृंदा राय के साथ तस्वीरें पोस्ट करती हैं, लेकिन कभी अपनी ननद या उनकी बेटी के साथ कोई फोटो-वीडियो शेयर नहीं करतीं। यहां तक किसी खास मौके पर भी वह ऐसा नहीं करतीं।
ऐश्वर्या को लेकर क्या बोलीं श्रीमा?
अब, श्रीमा ने ऐश्वर्या-आराध्या के साथ फोटोज शेयर ना करने की वजह का भी खुलासा किया था। श्रीमा राय ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें एक यूजर के कमेंट पर उन्होंने रिएक्ट किया। इस यूजर का कहना था कि वह अब तक ये बात नहीं जानती थी कि श्रीमा, ऐश्वर्या राय की सिस्टर इन लॉ यानी भाभी हैं। हालिया फोटोज देखने के बाद उसे ये बात पता चली। इस यूजर के पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए श्रीमा ने लिखा था- ‘अच्छा है, मैं चाहती हूं कि आप मुझे मेरे लिए जानें।’
यूजर के कमेंट पर श्रीमा ने दिया जवाब
ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य की पत्नी हैं श्रीमा
श्रीमा के इस रिएक्शन के सामने आते ही एक बार फिर उनके ननद ऐश्वर्या संग रिश्ता चर्चा में आ गया है। जहां कुछ लोगों का मानना है कि श्रीमा और ऐश्वर्या के बीच सब ठीक है तो वहीं कुछ का कहना है कि दोनों में कुछ तो अनबन है, तभी श्रीमा, ऐश्वर्या-आराध्या के लिए सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट नहीं करतीं। बता दें, श्रीमा, ऐश्वर्या के बड़े भाई आदित्य राय की पत्नी हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं और एक जानी-मानी ब्यूटी ब्लॉगर हैं।