‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने पहले दिन तोड़े कई रिकॉर्ड


Pushpa 2 The Rule - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
पुष्पा 2 ने पहले दिन किया इतने करोड़ का कलेक्शन

अल्लू अर्जुन और निर्देशक सुकुमार की ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने दुनिया भर में शानदार ओपनिंग कर धमाका कर दिया है। भारत में, फिल्म ने 175.1 करोड़ रुपए से ज्याद की कमाई कर ली है जो अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है। इसके अलावा, ‘पुष्पा 2’ ने शाहरुख खान की ‘जवान’ को पछाड़कर हिंदी में पहले दिन अब तक की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी के लिस्ट में शामिल हो गई। अल्लू अर्जुन स्टारर यह फिल्म अब बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने वाली भारत की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को एसएस राजामौली की सुपरहिट ‘आरआरआर’ की जगह लेते हुए 175 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई कर ली है।

पुष्पा ने पहले दिन की रिकॉर्ड तोड़ कमाई

2024 की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2’, 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को दुनिया भर में 10,000 से अधिक स्क्रीन पर दिखाया गया। ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, ‘पुष्पा 2’ ने भारत में पहले दिन 175.1 करोड़ रुपए की धमाकेदार कमाई की। आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बेंगलुरु में स्पेशल प्रीमियर शो ने 10.1 करोड़ रुपए की कमाई की। गुरुवार को सीक्वल ने 165 करोड़ रुपए कमाए, जिसमें तेलुगु वर्जन ने भारत में 85 करोड़ रुपए का जबरदस्त बिजनेस किया। हिंदी वर्जन में 67 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसने शाहरुख खान की ‘जवान’ के 64 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

पुष्पा 2 ने इन फिल्मों को पछाड़ बनाया नया रिकॉर्ड

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म ने तमिल में 7 करोड़ रुपए और मलयालम वर्जन में 5 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है। वहीं ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने अपने एक्स पेज पर दावा किया है कि फिल्म ने भारत में ऑल टाइम डे 1 ओपनर का मील का पत्थर हासिल किया। शुरुआती अनुमानों के अनुसार, किसी ने नहीं सोचा था कि ‘पुष्पा 2’ पहले दिन 223 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन करके एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ को पछाड़ सकती है। सुकुमार द्वारा निर्देशित, ‘पुष्पा 2’ में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल लीड रोल में दिखाई दिए। फिल्म में अनसूया भारद्वाज, सुनील, जगपति बाबू, राव रमेश और जगदीश प्रताप बंडारी भी हैं। वहीं एक्ट्रेस श्रीलीला ने फिल्म ‘पुष्पा 2’ में कैमियो किरदार निभाया।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *