परिणीति चोपड़ा ने 2012 में अपनी डेब्यू फिल्म से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ फिल्म फेयर अवॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। बीते 12 साल में परिणीति चोपड़ा बॉलीवुड की टॉप हीरोइन्स में अपनी जगह बनाने में सफल रही हैं। परिणीति चोपड़ा इंडिया टीवी के पॉपुलर शो ‘आपकी अदालत’ में अपने पति राघव चड्ढा के साथ पहुंची थीं। यहां परिणीति चोपड़ा ने अपनी लवस्टोरी से लेकर करियर के खास पलों को शेयर किया है। परिणीति चोपड़ा ने ये भी बताया कि उन्होंने जिस ओटीटी फिल्म के लिए 900 करोड़ी फिल्म ठुकराई थी, वही उनकी जिंदगी में प्यार की बरसात लेकर आई। परिणीति चोपड़ा ने बीते साल 24 सितंबर को 2023 को आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद राघव चड्ढा से शादी की थी। परिणीति और राघव की सबसे पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। यहां से शुरू हुई ये जान-पहचान पंजाब के खेत खलिहानों तक पहुंची और प्यार में बदल गई। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा कुछ समय तक छुप-छुपकर मिलते रहे और बाद में शादी करने का फैसला लिया। परिणीति चोपड़ा ने आपकी अदालत में इन सब सवालों के जवाब दिए हैं।
परिणीति ने बताया ‘मैं लंदन में थी एंटरटेनमेंट में आउटस्टैंडिंग अचीवर अवॉर्ड लेने गई थी। यहां राघव पॉलिटिक्स एंड गवर्नेंस में पुरस्कार लेने आए थे। मैं राघव को नहीं जानती थी। मेरे भाई उनके बहुत बड़े फैन थे। मेरे भाई शिवांग ने मुझे उनसे मिलने के लिए कहा था। मैंने आयोजकों से कहा कि मैं राघव से मिलना चाहती हूं। राघव मेरे पीछे बैठे थे। मैं उसके पास गई। मैंने कहा, ‘नमस्ते, मैं परिणीति हूं, मेरे भाई आपके बहुत बड़े फैन हैं’। उन्होंने कहा, ‘हाऊ स्वीट’। उन्होंने आगे कहा, ‘हम मिलेंगे’। मैंने कहा, ‘ज़रूर, हम मुंबई में मिलेंगे।’ राघव ने जवाब दिया: ‘कल यहीं क्यों नहीं मिलते? मैं दंग रह गई। मैंने कहा ओके। अगली सुबह 3 मैनेजर्स को मैं साथ लेकर गई, वो भी आयोजकों के साथ आए। कुल 10-12 लोग टेबल पर थे। ऐसा नहीं लगता था कि कोई डेट है। अब फिल्मी कहानी शुरू हुई। हम पूरी दुनिया की बातें कर रहे थे, मैंने उन्हें बताया कि मैं मेडिटेशन, स्कूबा डाइविंग करती हूं। एक घंटा बीत गया। अचानक इसे भूख लगी, एकदम से उठा, गया, और प्लेट में पूरा खाना भर के वापस आ गया। मैंने सोचा, पहली बार मिले हैं, नॉर्मली, पहली मुलाकात में हम अपने आपको एक्सपोज़ नहीं करते, मैंने कहा, यार, ये तो बड़ा सही बंदा है। अब फिल्मी मोमेंट शुरू हुआ। ये प्लेट लेकर आए और खाना शुरू किया। मैं उसे देख रही थी। मेरे दिमाग में एक घंटी बजी। मैंने सोचा, ‘मैं इसी शख्स से शादी करूंगी’। कहानी में ट्विस्ट था। मुझे इसके बारे में कुछ नहीं पता था। देखने में इतना हैंडसम है। खाने-पीने का इंटरेस्ट भी मैच हो गया था तब तक। ये मीटिंग खत्म हुई, और मैं अपने कमरे में गई और गूगलिंग शुरू की – Who is Raghav Chadha? Is Raghav Chadha married? फिर ‘मेन’ सवाल, राघव चड्ढा की उम्र क्या है? सारे जवाब सही आए। पता चला, ये सांसद हैं, राज्य सभा से। ये मैंने गूगल करके जाना ठीक से, Anyway guys, मैंने बहुत गूगलिंग की, तो मैंने सोचा, ब्याह तो मैं इनाली करांगी।’
ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी
राघव चड्ढा से जब रजत शर्मा पूछते हैं कि क्या आप परिणीति को पहले से जानते थे? इसके जवाब में राघव चड्ढा अपनी लवस्टोरी के बारे में बताते हैं। राघव चड्ढा ने कहा, ‘मुझे बिलकुल पता था। इन्होंने जब कहा सुबह मिलते हैं, तो मैंने भी कहा, मिल लिया जाए, मौक़े पे चौका मारा जाए। उसके बाद मुलाकातों का सिलसिला शुरू हुआ। जब भारत वापस आईं, तो सीधे पंजाब आईं शूटिंग के लिए, जहां मैं काम कर रहा था, हमारी सरकार वहां है। फिर हम वहां खूब मिलते रहे, और फिर धीरे-धीरे सिलसिला चल पड़ा। पहले तो छुप-छुप के मिलते थे। मेरे साथ जितने लोग थे, मैंने उनसे कहा कि मुझे अकेले किसी से मिलने जाना है। मैंने सोचा, रात को साढ़े 8 बजे कहां अकेले मिलने जा रहे हैं। इनकी शूटिंग खत्म हो चुकी थी। इन्होंने भी अपनी सिक्योरिटी वालों से कहा, आप लोग जाइए, और ये अकेले गाड़ी में आईं। फिर हम किसी खेत खलिहान में आराम से बैठे। जो मेरे किसी पहचान वाले के घर का गर्डन था। फिर हम मिलते रहे। एक बार गुरुद्वारा चमकौर साहिब गए, माथा टेकने।’
900 करोड़ी फिल्म की चमकीला, जिसने चमकाई किस्मत
परिणीति चोपड़ा को फिल्म ‘एनिमल’ ऑफर की गई थी। इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ रश्मिका मंदाना नजर आईं थीं। लेकिन रश्मिका का किरदार पहले परिणीति चोपड़ा को ऑफर किया गया था। लेकिन परिणीति ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था क्योंकि इसकी डेट्स ‘चमकीला’ से क्लेश हो रही थी। डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म चमकीला में परिणीति चोपड़ा नजर आईं थीं और इसकी शूटिंग पंजाब में हो रही थी। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान परिणीति और राघव की रोमांटिक डेट्स हुआ करती थी। बाद में एनिमल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई और 900 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन करने में सफल रही।