केंद्रीय मंत्री से मांगी 50 लाख की फिरौती, मोबाइल पर भेजा धमकी भरा मैसेज


Sanjay Seth- India TV Hindi

Image Source : PTI
संजय सेठ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री और रांची से बीजेपी सांसद संजय सेठ से 50 लाख की फिरौती की मांग अपराधियों ने की है। जानकारी के मुताबिक रक्षा राज्य मंत्री के मोबाइल पर शुक्रवार शाम को 50 लाख रुपयों की फिरौती की मांग का धमकी भरा मैसेज आया। इस मामले की जानकारी उन्होंने शुक्रवार शाम को ही दिल्ली के डीसीपी को दे दी थी। वो DCP से मिले। उसके बाद मामले की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में जिस मोबाइल से मैसेज भेजा गया है वो रांची के कांके का निकला है। 

इस मामले की शिकायत खुद रक्षा राज्य मंत्री ने झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी है। पुलिस जांच कर रही है। धमकी देने वाले ने मैसेज में लिखा कि या तो संजय सेठ उसे 50 लाख रुपये दें या फिर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें। पैसे देने के लिए उन्हें तीन दिन का समय दिया गया था।

क्या बोले संजय सेठ?

जबरन वसूली का कॉल आने पर केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने कहा, “मैंने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी है। मैं लगातार जनता से बातचीत कर रहा हूं पीएम मोदी हमेशा हमें जनता की सेवा के लिए अथक काम करने के लिए प्रेरित करते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मुझे कल (जबरन वसूली के संबंध में) संदेश मिला और मैंने इस बारे में झारखंड के डीजीपी को सूचित कर दिया है।”

पप्पू यादव को मिल रहीं धमकियां

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर टिप्पणी की थी। इसके बाद से उन्हें लगातार धमकी दी जा रही है। कुछ दिन पहले ही उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी। जांच में सामने आया कि उनका सहयोगी ही लॉरेंश बिश्नोई का गुर्गा बनकर उन्हें मैसेज कर रहा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *