परिणीति से पहले भी उनके भाइयों को पसंद थे राघव चड्ढा, खास रिक्वेस्ट पर एक्ट्रेस ने की थी मुलाकात


Parineeti Chopra And Raghav Chaddha- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और AAP सांसद राघव चड्ढा ने ‘आप की अदालत’ में अपनी जिंदगी के कई अनछुए पहलुओं पर बात की। परिणीति ने अपने पति राघव चड्ढा के साथ लंदन में हुई पहली मुलाकात की भी कहानी बताई। परिणीति ने बताया कि लंदन में उनकी राघव से पहली मुलाकात हुई थी। साथ ही ये भी बताया कि राघव को वो नहीं जानती थीं, लेकिन उनके भाई राघव के फैन थे। परिणीति के भाइयों ने ही उन्हें राघव से मिलने के लिए कहा था। 

अवॉर्ड सेरेमनी में हुई थी पहली मुलाकात

परिणीति ने बताया  ‘मैं लंदन में थी एंटरटेनमेंट में आउटस्टैंडिंग अचीवर अवॉर्ड लेने गई थी। यहां राघव पॉलिटिक्स एंड गवर्नेंस में पुरस्कार लेने आए थे। मैं राघव को नहीं जानती थी। लेकिन मेरे भाई उनके बहुत बड़े फैन थे। मेरे भाई शिवांग ने मुझे उनसे मिलने के लिए कहा था। मैंने आयोजकों से कहा कि मैं राघव से मिलना चाहती हूं। राघव मेरे पीछे बैठे थे। मैं उसके पास गई। मैंने कहा, ‘नमस्ते, मैं परिणीति हूं, मेरे भाई आपके बहुत बड़े फैन  हैं’। उन्होंने कहा, ‘हाऊ स्वीट’। उन्होंने आगे कहा, ‘हम मिलेंगे’। मैंने कहा, ‘ज़रूर, हम मुंबई में मिलेंगे।’ राघव ने जवाब दिया: ‘कल यहीं क्यों नहीं मिलते? मैं दंग रह गई। मैंने कहा ओके। अगली सुबह 3 मैनेजर्स को मैं साथ लेकर गई, वो भी आयोजकों के साथ आए। कुल 10-12 लोग टेबल पर थे।’

चमकीला की शूटिंग के दौरान हुई डेट्स

परिणीति चोपड़ा ने बताया कि लंदन में हमारी मुलाकात हो गई। इसके बाद हम भारत लौट आए। मैं अपनी फिल्म ‘चमकीला’  की शूटिंग के लिए पंजाब में थी। यहां शूटिंग के दौरान हमने मिलने का फैसला लिया। इसके बाद राघव और मैं रात को 8 बजे एक डेट पर निकले। हालांकि हमने छुपकर इस डेट पर जाने का फैसला लिया था। इसके बाद राघव हमें एक फार्म हाउस ले गए जहां हमने बैठकर बातचीत की। 

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *