पिज्जा हब में बनाते थे प्राइवेट वीडियो, फिर लड़कियों को संबंध बनाने को करते थे मजबूर, पुलिस ने शुरू की कार्रवाई


Auraiya Pizza center owner makes private video of girls and boys and blackmailing for physical relat- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
पिज्जा सेंटर को किया गया सीज

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। यहां बिधूना कोतवाली क्षेत्र में मौजूद एक पिज्जा सेंटर पर लड़के और लड़कियों के प्राइवेट वीडियो को रिकॉर्ड कर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता। पिज्जा सेंटर का मालिक लड़कियों का प्राइवेट वीडियो उन्हें दिखाकर संबंध बनाने का दबाव डालता। पुलिस को जब इस मामले की शिकायत मिली तो पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। जांच में पुलिस ने इस घटना को सही पाया। इसके बाद पुलिस ने दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार किया है। साथ ही मौके पर पहुंचे एसडीएम बिधूना व क्षेत्राधिकारी ने पिज्जा हब को सीज कर दिया है।

लड़कियों को करते थे ब्लैकमेल

पूरा मामला बिधूना कोतवाली क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले भानु ठाकुर ने कोतवाली में लिखित तहरीर देते हुए बताया कि पिज्जा दुकान का संचालक हसनैन सिद्दीकी दुकान में पिज्जा खाने आने वाली लड़कियों और लड़कों के गुप्त तरीके से प्राइवेट वीडियो बना लेता है और उसके बाद उनको वीडियो दिखाकर ब्लैकमेल कर उसने संबंध बनाने का दबाव डालता है। 10 दिन पूर्व पिज्जा संचालक के विरूद्ध उसने एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें पीड़िता ने चुपचाप से वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया था। इस मामले को लेकर कोतवाली में लिखित तहरीर दी गई थी। पीड़िता ने समाजसेवी भानु ठाकुर से अपनी आप बीती बताई तो भानु ठाकुर ने उक्त पिज्जा संचालक से ऐसे घिनौने कृत्य करने से मना किया।

प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड कर करते थे ब्लैकमेल

इसके बाद पिज्जा हब के संचालक से उससे रंजिश हो गई। भानु ठाकुर ने बताया कि 2 दिसंबर को अपने दोस्त आर्यन भदौरिया के साथ वह मोटरसाइकिल से चरकुआ जा रहा था, तभी चिरकुआ पुलिया के आगे सुनियोजित तरीके से घात लगाए बैठे हसनैन सिद्दीकी व एक अन्य व्यक्ति ने उसकी वैगन आर कार पर चढ़ने का प्रयास किया, जिस कारण टक्कर लगने से वह काफी दूर जा गिरा। भानु ने बताया कि इस दौरान उसे और आर्यन भदौरिया को काफी चोटें आईं। वहीं पुलिस ने भानु ठाकुर की शिकायत पर मामले की जांच को तो मामला सही पाया। 

पुलिस ने लिया एक्शन, सीज हुआ पिज्जा सेंटर

क्षेत्राधिकारी भरत पासवान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ था। जिसमें बताया गया कि अछल्दा रोड पर जायका पिज्जा हब है। इसमें प्राइवेट केबिन बने हुए हैं। इस केबिन में जो भी लड़के लड़कियां आते हैं, बैठकर खाते हैं, तो उस केबिन में एक छेद बनाया गया है। छेद के माध्यम से जो भी इसके संचालक हैं, इनके द्वारा वीडियो बनाया जाता है और उसको वायरल किया जाता है। इस सूचना पर थाने पर अभियोग समुचित धाराओं में पंजीकृत कर लिया गया। प्रथम दृष्टया यह सत्य पाया गया है। इसके बाद अधिकारियों ने इस पिज्जा हब को सीज किया और दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बता दें कि इस मामले में पिज्जा हब संचालक हसनैन और अयान को गिरफ्तार किया गया है।

(रिपोर्ट- दीपेंद्र सिंह)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *