बेटी दुआ को छोड़, दिलजीत दोसांझ का कॉन्सर्ट एंजॉय करती दिखीं दीपिका पादुकोण, वीडियो हुआ वायरल


Deepika Padukone, Diljit Dosanjh- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में पहुंची दीपिका पादुकोण

बेंगलुरू में दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी बेटी दुआ और पति रणवीर सिंह के बिना दिखाई दी जो हाल ही में ‘सिंघम अगेन’ में नजर आई थीं। वहीं कुछ वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वह पंजाबी मेगास्टार दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट में उनके साथ स्टेज पर जमकर डांस करते हुए नजर आ रही है। साथ ही सिंगर ने एक्ट्रेस की खूब तारीफ भी की। अपनी बेटी दुआ के जन्म के बाद से ही ब्रेक पर चल रहीं दीपिका मां बनने के बाद पहली बार किसी कॉन्सर्ट में नजर आईं। अब सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण और दिलजीत दोसांझ चर्चा में बने हुए है।

दिलजीत के कॉन्सर्ट में पहुंची दीपिका

सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ की टीम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘@diljitdosanjh X @deepikapadukone #Bangalore।’ यह वीडियो उनके गाने ‘लवर’ का है और इसमें दीपिका को अपने दोस्तों के साथ कॉन्सर्ट में डांस और मस्ती करते हुआ देखा जा सकता है। जहां व्हाइट टॉप और जींस पहने हुए, वह भांगड़ा करती हुई नजर आ रही हैं, जबकि दिलजीत स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं। जब कैमरा स्टेज की ओर मुड़ता है तो वह ‘हस हस’ गाने पर झूमने लगते हैं, जिसमें उनके पीछे ग्राफिक दिखाया जाता है। वहीं इस दौरान दिलजीत पारंपरिक पंजाबी ड्रेस पहने हुए दिखाई देते हैं।

दिलजीत ने की दीपिका की तारीफ की

एक वीडियो में दीपिका और दिलजीत साथ में ‘लवर’ गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं, जब सिंगर ने उनके साथ मिलकर अपना हिट ट्रैक ‘हस हस’ भी गाया। वहीं सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दीपिका उन्हें कुछ कन्नड़ लाइनें सिखाती नजर आ रही हैं, जिससे सुन दर्शक उनके लिए ताली बजाते है। बाद में दिलजीत एक्ट्रेस की प्रशंसा करते हुए कहते हैं, ‘क्या आप विश्वास कर सकते हैं दोस्तों, हमने जिन्हें बड़े पर्दे पर देखा है, वह खूबसूरत एक्ट्रेस आज हमारे बीच है। अपने दम पर इन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई है। आपको गर्व होना चाहिए, हम सभी को गर्व है।’

दीपिका पादुकोण एंजॉय कर रहीं मैटरनिटी लीव

दीपिका को आखिरी बार नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 AD’ में प्रभास, अमिताभ बच्चन और कमल हासन के साथ देखा गया था। फिल्म में, उन्होंने SU-M80 नाम की प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाया था, जो कॉम्प्लेक्स के नेता सुप्रीम यास्किन से बचने के लिए प्रयोगशाला से भाग जाती है। इस साइंस-फिक्शन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। उन्होंने रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में शक्ति शेट्टी की भूमिका भी निभाई है। इस साल 8 सितंबर को एक्ट्रेस और रणवीर सिंह ने अपनी बेटी दुआ का वेलकम किया। बेटी के जन्म के बाद से वह ब्रेक पर हैं।

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *