ममता बनर्जी के बयान पर केसी त्यागी ने दी प्रतिक्रिया, बोले- तार-तार हो चुकी है INDI गठबंधन


KC Tyagi reacted to Mamata Banerjees statement said INDI alliance has been torn apart- India TV Hindi

Image Source : ANI
ममता बनर्जी के बयान पर केसी त्यागी ने दी प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान पर NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने बयान दिया है। उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी पूरी तरह से INDIA गठबंधन का अभिन्न अंग हैं। वह भारत की सबसे बड़ी नेताओं में से एक हैं। और एक जीवंत लोकतंत्र में विपक्ष की बड़ी भूमिका और जिम्मेदारी होती है इसलिए अगर वे अधिक जिम्मेदारी लेना चाहें तो हम उनके साथ हैं।” वहीं जदयू नेता केसी त्यागी ने इस मामले पर कहा, “INDIA गठबंधन तार-तार हो चुका है। अब अगली लड़ाई INDIA गठबंधन और INDIA गठबंधन के जो राज्य के नेतृत्व हैं उनके बीच में होगी। उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव मोर्चा संभाले हुए हैं, कहीं ममता बनर्जी मोर्चा संभाले हुए हैं, कहीं अरविंद केजरीवाल मोर्चा संभाले हुए हैं। कांग्रेस पार्टी इनके कंधों पर चढ़कर राजनीति करना चाहती है।”

ममता बनर्जी ने दिया बयान

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर हाल ही में एक टिप्पणी की थी। ममता बनर्जी ने शुक्रवार को अपने एक बयान में इंडिया गठबंधन के नेतृत्व और इसमें समन्वय को लेकर निराशा जताई थी। ममता बनर्जी ने इस दौरान बयान देते हुए कहा, ‘इंडिया गठबंधन को मैंने गठित किया था। अब इसको मैनेज करने का काम मोर्चे का नेतृत्व करने वालों पर है। अगर शो वो नहीं चला सकते हैं तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं। बस इतना ही कहना चाहूंगी कि सभी को एक साथ लेकर चलने की जरूरत है।’

टीएमसी प्रवक्ता ने कही ये बात

बता दें कि ममता बनर्जी के इन बयानों के बाद से यह अटकलें लगाई जाने लगी कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करना चाहती हैं। टीएमसी के प्रवक्ता कुणाल घोष ने ममता बनर्जी के बयान पर और लगाई जा रही अटकलों पर सफाई देते हुए इस बात से इनकार किया कि ममता बनर्जी ने व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नेतृत्व मांगा है। कुणाल घोष ने आगे कहा कि उन्होंने कुछ भी ऐसा नहीं कहा है उन्होंने कहा है कि उन्होंने (ममता बनर्जी) इंडिया गठबंधन की स्थापना की है और यह भाजपा के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा है। उनकी (ममता बनर्जी) की प्राथमिक पश्चिम बंगाल है। ममता बन्नर्जी को दिल्ली में मिलने वाली कुर्सी में कोई दिलचस्पी नहीं है। अगर इंडिया गठबंधन यह चाहता है कि ममता बनर्जी गठबंधन का नेतृत्व करें तो वह कोलकाता से ही उसका नेतृत्व करेंगी।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *