वंदे भारत स्पीलर ट्रेनों के संचालन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, रेल मंत्री ने दी बड़ी जानकारी


वंदे भारत स्लीपर ट्रेन- India TV Hindi

Image Source : X/@ASHWINIVAISHNAW
वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

नई दिल्ली: देश में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का ट्रायल जल्द ही शुरू होने की संभावना है। यह कहना है रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का। संसद में एक सवाल के जवाब में रेल मंत्री ने राज्यसभा में लिखित बयान देते हुए कहा कि वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का पहला प्रोटोटाइप तैयार हो गया है। जल्द ही इसका परीक्षण (ट्रायल) किया जाएगा। यात्रियों के लिए ट्रेन के परिचालन के सवाल पर मंत्री ने कहा कि यह परीक्षणों के सफल समापन के अधीन है।

यात्रियों को मिलेगी खास सुविधाएं

अश्विनी वैष्णव ने राज्यसभा के पटल पर रखे गए एक बयान में कहा कि वर्तमान में लंबी और मध्यम दूरी की यात्राओं के लिए योजना बनाई गई वंदे भारत स्लीपर ट्रेनें आधुनिक सुविधाओं और यात्री सुविधाओं से सुसज्जित हैं। ये ट्रेनें सुविधाएं कवच, EN-45545 HL3 अग्नि सुरक्षा मानकों के अनुरूप ट्रेन, क्रैशवर्थी और जर्क-फ्री सेमी-स्थायी कप्लर्स और एंटी क्लाइंबर्स से सुसज्जित हैं।

जानकारी के अनुसार, आपातकालीन स्थिति में यात्री और ट्रेन प्रबंधक/लोको पायलट के बीच संचार के लिए आपातकालीन टॉक-बैक इकाई भी स्थापित की जाएगी। ट्रेनों के कोच में एयर कंडीशनिंग, सैलून लाइटिंग आदि जैसी यात्री सुविधाएं मिलेंगी। 

सभी कोचों में रहेंगे सीसीटीवी कैमरे

ट्रेन के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे रहेंगे। इसके ही ऊपरी बर्थ पर चढ़ने में आसानी के लिए एर्गोनॉमिक रूप से डिज़ाइन की गई सीढ़ी भी यात्रियों को मिलेगी। ट्रेन में आधुनिक टॉयलेट सीट भी मिलेगी। मध्यम दूरी की वंदे भारत ट्रेन सेवाओं के बारे में बात करते हुए रेल मंत्री ने कहा कि 02 दिसंबर, 2024 तक चेयर कार कोच वाली 136 वंदे भारत ट्रेन सेवाएं भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चल रही हैं। इनमें से 16 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं तमिलनाडु में चल रही हैं। सबसे लंबी दूरी की वंदे भारत ट्रेन सेवाएं दिल्ली और बनारस के बीच चल रही हैं जो 771 किमी की दूरी तय करती है। 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *