विधायक बनने का ख्वाब देखती थी बिग बॉस-18 की ये कंटेस्टेंट, चुनाव में मिली करारी हार तो टूट गया था दिल


chahat Pandey- India TV Hindi

Image Source : INSTARGAM
चाहत पांडे

बिग बॉस 18 अपने चरम पर है और रोजाना घर के अंदर बवाल देखने को मिलता है। बिग बॉस के घर में 62 दिनों का सफर तय कर चुके कंटेस्टेंट्स के सारे रंग लोगों ने देख लिए हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि बिग बॉस 18 के घर के अंदर रह रही 25 साल की एक्ट्रेस विधायकी का चुनाव भी लड़ चुकी है। ये कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि चाहत पांडे हैं। चाहत पांडे बिग बॉस के घर में एक धाकड़ कैंडिडेट मानी जाती हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि चाहत पांडे कभी विधायक बनने का भी ख्वाब देख चुकी हैं। हालांकि ये अलग बात है कि उनका ख्वाब पूरा नहीं हुआ और चुनाव बुरी तरह हार गईं। 

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों में उतरी थीं चाहत

‘लाल इश्क’, ‘तेनालीराम’ और ‘दुर्गा’ जैसे हिट सीरियल में काम कर चुकी चाहत पांडे इन दिनों बिग बॉस 18 के घर में हैं। यहां चाहत का रोजाना अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है। चाहत पांडे ने अपने करियर में 10 से ज्यादा सीरियल्स में काम किया है। इतना ही नहीं चाहत बीते साल मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों में भी हिस्सा ले चुकी हैं। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में चाहत ने दमोह विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। चाहत पांडे को आम आदमी पार्टी ने मैदान में उतारा था। हालांकि दमोह सीट से चाहत के सामने मध्य प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता जयंत मलैया मैदान में थे। चाहत पांडे इस चुनाव में चौथे स्थान पर रही थीं और कुल 2292 वोट भी हासिल कर चुकी थीं। लेकिन जयंत मलैया ने यहां से 51 हजार से ज्यादा वोटों से चुनाव जीत लिया था। 

बिग बॉस में दिखा चाहत का दबंग अंदाज

अपने क्यूट फेस और मासूम एक्सप्रेशन के साथ स्क्रीन पर नजर आने वाली चाहत पांडे का बिग बॉस के घर में अनोखा अंदाज फैन्स को खूब देखने को मिलता है। चाहत पांडे घर के अंदर आए दिन रौद्र रूप में नजर आती हैं। चाहत का बिग बॉस के घर में रह रहे अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना से भी कई बार झगड़ा हो चुका है। इतना ही नहीं चाहत के दोस्त रजत के साथ भी काफी उतार-चढ़ाव वाला रिश्ता रहा है। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *