करणवीर मेहरा
बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट्स करणवीर मेहरा इन दिनों चर्चा में हैं। घर के अंदर दूसरे कंटेस्टेंट्स के समीकरण, झगड़ों और तमाम उथल-पुथल के बीच करणवीर खूब लाइम लाइट लूट रहे हैं। हाल ही में करणवीर ने बिग बॉस के घर में इंटरव्यू दिया और उनकी आंखें नम हो गईं। करणवीर के अच्छे दोस्त रहे दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को लेकर सवालों ने एक बार फिर करणवीर को भावुक कर दिया। करणवीर मेहरा और सुशांत सिंह राजपूत ने उनके सुपरहिट सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में साथ किया था। यहीं दोनों की अच्छी दोस्ती हुई थी। दोनों की दोस्ती की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहती हैं। हाल ही में इंटरव्यू में करणवीर अपने दोस्त सुशांत को याद कर भावुक हो गए और नम आंखों से उन्हें याद किया। करणवीर ने बिग बॉस के घर के अंदर दिए इंटरव्यू में बताया, ‘मैं सुशांत बहुत अच्छे दोस्त थे। वो इंजीनियरिंग से निकलने के बाद एक्टिंग की दुनिया में अपना करियर बनाने आया था।
सुशांत काफी इंटेलिजेंट था और उस वक्त भी अपने करियर को लेकर काफी सजग रहता था। सुशांत ने अपने करियर की पूरी प्लानिंग की थी। जिसमें उसने एक लिस्ट बनाई थी, जिन डायरेक्टर्स के साथ वो काम करना चाहता था। इस लिस्ट में से कुछ डायरेक्टर्स के साथ काम कर चुका था।’ करणवीर ने बताया कि उन्हें कभी इस बात का अहसास नहीं हुआ कि सुशांत किसी परेशानी में चल रहा है। करणवीर बताते हैं, ‘सुशांत मेरे घर पर भी कई बार आया था। वो काफी सिंपल और डाउन टू अर्थ बंदा था। उसकी मेरी मां से भी अच्छी बनती थी। जब भी घऱ आता था तो परिवार के सदस्यों की तरह ही जमीन पर बैठकर खाना खा लिया करता था। मेरे घरवालों से भी उसका अच्छा कनेक्शन था। अचानल 2020 में मेरे दोस्त ने इसकी जानकारी दी तो मेरे होश उड़ गए। करीब 3 घंटे तक मेरे घर के हॉल में सन्नाटा छाया रहा। मेरी मां और सभी बेहद रोए थे।’
करणवीर मेहरा और सुशांत सिंह राजपूत
टीवी शो के सेट पर हई थी दोस्ती
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी। यहां सुशांत ने कई सीरियल्स में काम किया था और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रास्ता अपनाया। सुशांत सिंह ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में भी दी थीं। लेकिन 20 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबरों ने सभी को चौंका दिया था। करणवीर मेहरा ने भी सुशांत सिंह के साथ पवित्र रिश्ता सीरियल में काम किया था और दोनों यहीं से अच्छे दोस्त बन गए थे।