Aap Ki Adalat: राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा कब जाएंगे रामलला के दर्शन करने? जानें AAP नेता ने क्या जवाब दिया


Aap Ki Adalat When will Raghav Chadha and Parineeti Chopra visit Ramlala ram mandir- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
राघव चड्ढा कब करेंगे रामलला के दर्शन?

Aap Ki Adalat: इंडिया टीवी के लोकप्रिय शो ‘आप की अदालत’ में इस बार खास मेहमान बने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा और उनकी पत्नी व बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा। इस दौरान इंडिया टीवी के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा ने उनसे तीखे और कई मुद्दों पर सवाल किए। इस दौरान राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ने रजत शर्मा के तीखे सवालों का बखूबी जवाब दिया। इस दौरान जब राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा ये सवाल किया गया कि आखिर राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा कब जाएंगे रामलला के दर्शन करने? 

मैं बहुत बड़ा शिवभक्त हूं: राघव चड्ढा

इस सवाल के जवाब में परिणीति चोपड़ा में कहा कि बहुत तमन्ना है। वहीं राघव चड्ढा ने कहा कि हम दोनों धार्मिक हैं। हालांकि आध्यात्म और धार्मिक सोच बहुत निजी विचार है। मैं बहुत बड़ा शिवभक्त हूं। मेरे पिताजी पिछले 40 सालों से जब नहा-धोकर घर से निकलते हैं तो सबसे पहले शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं। मैं भी पिछले 15 सालों से सुबह नहा-धोकर पहला काम यही करता हूं कि शिवलिंग पर जल चढ़ाता हूं। मेरा एक आध्यात्मिक साइड भी है जो मैं नहीं चाहता कि सार्वजनिक हो।

राघव चड्ढा बोले- राम मंदिर जरूर जाएंगे

उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन के हम दोनों वाराणसी गए और बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और मत्था टेका आशीर्वाद लिया। राघव चड्ढा ने कहा कि हम रामलला के दर्शन करने जरूर जाएंगे। एक बार हमने प्लान भी बनाया था, लेकिन वो पूरा नहीं हो पाया। लेकिन रामलला के दर्शन करने जरूर जाएंगे। इंसान तो गलतियों का पुतला है, लेकिन भगवान हमें सही रास्ते पर ले जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है, जिंदगी का यही फलसफा है। भगवान के अलावा इतना सब को-इंसिडेंस कोई नहीं कर सकता है।’

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *