‘अनुपमा’ छोड़ इन मशहूर स्टार्स संग नजर आए गौरव खन्ना, ‘टीवी के ब्राउन मुंडे’ का दिखा जलवा


Tv Famous actor in one frame- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘टीवी के ब्राउन मुंडे’ का दिखा जलवा

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’, ‘अनुपमा’, ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ और कई अन्य टीवी शोज जो राजन शाही ने बनाए हैं। वह आज भी लोगों के फेवरेट बने हुए हैं। उन्होंने अपने कई शानदार कहानियों के साथ जादू को पर्दे पर उतारा है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सबसे लंबे समय से चलते आ रहा टीवी सीरियल है और ‘अनुपमा’ टॉप टीवी शो में शामिल है। जब ये शुरू हुआ तब से ही टीआरपी चार्ट में सबसे ऊपर रहा है। अब ‘अनुपमा’ छोड़ने के बाद गौरव खन्ना का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मोहसिन खान, रोहित पुरोहित, जय सोनी, शाहीर शेख और धीरज धूपर साथ में दिखाई दे रहे हैं। 

गौरव खन्ना का नया प्रोजेक्ट

राजन शाही के टीवी शो के सभी किरदारों की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है और लोग उनकी निजी जिंदगी के बारे में सब कुछ जानना चाहते हैं। हाल ही में, सभी को झटका तब लगा जब गौरव खन्ना ने घोषणा की कि उन्होंने ‘अनुपमा’ छोड़ दिया हैं और अब अनुज कपाड़िया के रूप में नहीं दिखेंगे। वहीं एक बार फिर से दर्शकों को 440 वोल्ट का झटका लगने वाला है। बात दें कि टीवी के ब्राउन मुंडे का गैंग दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए एक साथ आ रहे हैं।

इन मशहूर स्टार्स संग धमाका करेंगे गौरव खन्ना

खैर, यह कोई टीवी सीरियल या अवॉर्ड शो नहीं है। यह राजन शाही, इशिका शाही और डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शन टीम द्वारा एक राउंड-टेबल कॉन्फ्रेंस शो है। पिछली बार, हमने इस शो में शिवांगी जोशी, समृद्धि शुक्ला, रीम शेख, अनीता राज और रूपाली गांगुली को एक साथ देखा था। अब, गौरव खन्ना, मोहसिन खान, रोहित पुरोहित, जय सोनी, शाहीर शेख और धीरज धूपर साथ में धमाका करते नजर आने वाले हैं।

YRKKH की तीन पीढ़ियां साथ आएंगी नजर

अब, टीवी के कई मशहूर एक्टर एक साथ आ स्क्रीन पर दिखाई देने वाले हैं। ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ स्टार शाहीर शेख, ‘कुंडली भाग्य’ के धीरज धूपर ‘अनुपमा’ अभिनेता गौरव खन्ना के साथ शामिल होंगे। उनके साथ, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की तीन पीढ़ियां एक साथ आएंगी। हम मोहसिन खान, जय सोनी और रोहित पुरोहित की बात कर रहे हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *