पटना वाले खान सर नहीं हुए थे गिरफ्तार, फिर थाने क्या करने गए, पुलिस ने बताई हकीकत


Khan Sir- India TV Hindi

Image Source : X/KHANSIRPATNA
खान सर

बिहार पुलिस ने खान सर के नाम से मशहूर शिक्षक और ‘यूट्यूबर’ की गिरफ्तारी के बारे में सोशल मीडिया पर जारी अफवाहों का खंडन किया है। पुलिस के अनुसार वह राजधानी पटना में बीपीएससी कार्यालय के पास अवैध प्रदर्शन को लेकर हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए अपनी इच्छा से थाने आए थे। सचिवालय-एक की अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) अनु कुमारी ने कहा, “पुलिस ने खान सर की गिरफ्तारी के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल-‘खान ग्लोबल स्टडीज’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह बेबुनियाद आरोप है। खान सर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। सोशल मीडिया हैंडल से जुड़े लोग आज सुबह से ही विभिन्न पोस्ट के माध्यम से खान सर की रिहाई की मांग कर रहे हैं।” 

पुलिस ने शनिवार को स्पष्ट किया कि खान सर शुक्रवार शाम को धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों से मिलने के बाद गर्दनी बाग थाने आए थे। एसडीपीओ ने कहा, “खान सर को बार-बार थाने से जाने के लिए कहा गया। इस पर उन्होंने गर्दनी बाग थाने से अनुरोध किया कि उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ के पास उनके वाहन तक छोड़ दिया जाए। अनुरोध के अनुसार, उन्हें पुलिस वाहन में अटल पथ के पास छोड़ दिया गया, जहां उनकी कार खड़ी थी। उन्हें न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया।” 

एकजुटता दिखाने पहुंचे थे खान सर

खान सर अभ्यर्थियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए पटना के गर्दनी बाग इलाके में धरना स्थल पर पहुंचे थे। खान सर ने मीडियाकर्मियों से कहा था, ‘‘बीपीएससी अध्यक्ष को तुरंत एक बयान जारी करना चाहिए कि नए प्रारूप (नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया) में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाएगी। आयोग को परीक्षा की तारीख भी आगे बढ़ानी चाहिए क्योंकि कई अभ्यर्थी आयोग के सर्वर में तकनीकी समस्या के कारण आवेदन नहीं कर सके। जब तक बीपीएससी के अध्यक्ष स्पष्टीकरण जारी नहीं करते, यहां हमारा धरना जारी रहेगा।’’ विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए छात्रों को यूट्यूब और अन्य डिजिटल मीडिया मंच के जरिए कोचिंग देने के लिए जाने वाले गुरु रहमान ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहा था, “हम छात्रों के साथ हैं और तब तक विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक आयोग हमें लिखित रूप से यह नहीं बता देता कि नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया नहीं अपनायी जाएगी।” 

खान ग्लोबल स्टडीज के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

पुलिस द्वारा खान सर की गिरफ्तारी के बारे में गलत सूचना फैलाने के लिए सोशल मीडिया हैंडल-‘खान ग्लोबल स्टडीज’ के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरू किये जाने पर प्रतिक्रिया के लिए शनिवार को खान सर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन वह उपलब्ध नहीं हुए। खान सर को शनिवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ने पर इलाज के लिए पटना स्थित एक निजी अस्पताल प्रभात हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। यहां के आपातकालीन गहन चिकित्सा इकाई के प्रमुख डॉ सतीश कुमार सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि खान सर कल देर रात भी उनके अस्पताल आए थे। उनको थकान और खांसी की शिकायत थी, जिसमें प्राथमिक उपचार लिए जाने के बाद उनकी हालत स्थिर होने की वजह से वह अपने घर चले गए थे। 

प्रदर्शनकारियों पर हल्का लाठीचार्ज

डॉ सतीश कुमार सिंह ने कहा कि शाम को उनकी तबीयत अधिक बिगड़ने पर उनकी जांच की गयी और शरीर में पानी की कमी समेत अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या होने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। इससे पहले पटना में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के कार्यालय के पास प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के एक बड़े समूह को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने शुक्रवार को हल्का लाठीचार्ज किया था। अभ्यर्थी 13 दिसंबर को होने वाली बीपीएससी की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा के नियमों में “परिवर्तन” को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, बीपीएससी ने परीक्षा की प्रक्रिया में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया है। 

आगे नहीं बढ़ेगी परीक्षा की तारीख

बीपीएससी के अध्यक्ष रवि मनुभाई ने शनिवार को कहा, “परीक्षा की तारीख बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ाई जा सकती। इसे पहले परीक्षा 18 अक्टूबर (पिछली तिथि) से बढ़ाकर चार नवंबर को निर्धारित कर दी गई थी। परीक्षा के लिए 4.83 लाख से अधिक अभ्यर्थी पहले ही आवेदन कर चुके हैं। परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाना इन अभ्यर्थियों के साथ अन्याय होगा। 13 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं। लगभग 1000 केंद्रों पर करीब 30,000 सीसीटीवी कैमरे और जैमर पहले ही लगा दिए गए हैं।” (इनपुट- पीटीआई भाषा)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *