12 हत्याएं करने वाले तांत्रिक की पुलिस हिरासत में मौत, मां-दादी और चाचा का भी कर चुका है मर्डर


तांत्रिक की पुलिस हिरासत में मौत।- India TV Hindi

Image Source : PEXELS/REPRESENTATIVE IMAGE
तांत्रिक की पुलिस हिरासत में मौत।

अहमदाबाद: गुजरात में एक कारोबारी की हत्या की साजिश रचने को लेकर एक तांत्रिक को हिरासत में लिया गया। इस बीच रविवार को पुलिस हिरासत में ही आरोपी तांत्रिक की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि तांत्रिक ने स्वीकार किया था कि उसने केमिकल से बने पेय को पिलाकर 12 लोगों की जान ली है। पुलिस ने बताया कि सारखेज पुलिस ने 3 दिसंबर की रात करीब एक बजे नवलसिंह चावडा को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी चावडा की गुप्त गतिविधियों और नर बलि में संभावित संलिप्तता की जांच के लिए 10 दिसंबर तक के लिए उसकी रिमांड हासिल की थी। 

पूछताछ में कुबूल की हत्या की बात

पुलिस के अधिकारियों ने बताया, ‘‘रविवार को सुबह करीब 10 बजे चावडा की तबीयत खराब हो गई और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।’’ अधिकारी ने बताया कि इससे पहले पूछताछ के दौरान, आरोपी ने 12 हत्याएं करने की बात कबूल की थी और ये सभी मौतें सोडियम नाइट्राइट पिलाने के कारण हुई थीं।’’ 

सोडियम नाइट्राइट पिला कर की 12 हत्याएं

डीसीपी शिवम वर्मा ने कहा कि आरोपी ने अपने पीड़ितों को गुप्त अनुष्ठानों के दौरान पानी में घुला सोडियम नाइट्राइट पिला कर 12 हत्याएं करने की बात कबूल की है। आरोपी चावडा ने अहमदाबाद में एक व्यक्ति की हत्या, सुरेन्द्रनगर में 6 लोगों की हत्या की। इसमें उसके परिवार के भी तीन लोग थे। जांच में यह भी पता चला कि आरोपी ने करीब 14 साल पहले अपनी दादी और एक साल पहले अपनी मां और चाचा की भी इसी तरह हत्या की थी। इसके अलावा राजकोट में 3 और वांकानेर (मोरबी जिला) और अंजार (कच्छ जिला) में एक-एक व्यक्ति की हत्या करने की बात कबूल की थी। 

दूसरे तांत्रिक से सीखा हत्या का तरीका

पुलिस ने बताया, नवलसिंह चावडा ने अपने गृहनगर सुरेंद्रनगर की एक प्रयोगशाला से ड्राई क्लीनिंग में इस्तेमाल होने वाला सोडियम नाइट्राइट खरीदा था। पुलिस ने बताया कि नवलसिंह चावडा को इस रसायन के बारे में दूसरे तांत्रिक से पता चला था। इस पदार्थ के सेवन के 15-20 मिनट बाद इसका असर दिखता है और दिल का दौरा पड़ने से मौत हो जाती है। आरोपी खुद को ‘‘भुवाजी’’ कहता था और दावा करता था कि उसके पास जादू और चमत्कार करने की शक्ति है। 

वधवान में मौजूद था आश्रम

पुलिस ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सुरेंद्रनगर के वधवान में उसका एक आश्रम भी था, जहां वह काला जादू करता था। उन्होंने बताया कि वह पीड़ितों की संपत्ति बढ़ाने या उनकी समस्याओं को हल करने के बारे में दावे करता था। इसके अलावा पुलिस ने चावडा के वाहन से कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए थे, जिनमें अनुष्ठानों में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं और सफेद चूर्ण शामिल हैं। (इनपुट- एजेंसी)

यह भी पढ़ें- 

डॉक्टर ने युवती और उसके पिता के साथ की मारपीट, पर्चा बनवाने को लेकर हुआ विवाद

महायुति सरकार के शपथ ग्रहण के दौरान 12 लाख का सामान चोरी, जांच में जुटी पुलिस

Latest Crime News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *