IIFCL में निकली असिस्टेंट मैनेजर भर्ती में कैसे होगा सिलेक्शन? जानें चयन प्रक्रिया


प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi

Image Source : FILE
प्रतीकात्मक फोटो

IIFCL Assistant Manager recruitment: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। इंडिया इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी लिमेटेड यानी IIFCL में असिस्टेंट मैनेजर पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को WWW.iifcl.in पर जाना होगा। जानकारी दे दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2024 को समाप्त हो जाएगी, जो कि इसके लिए लास्ट डेट है। इच्छुक उम्मीदवार इस तारीख तक या इससे पहले आवेदन कर दें। 

अप्लाई करने के लिए क्या होनी चाहिए शैक्षिक योग्यता

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी, कॉलेज से संबंधित विषय में ग्रेजुएशन/पोस्ट ग्रेजुएशन/डिप्लोमा/सीए/सीएमए/एलएलबी/सीएस/इकोनॉमिक्स/हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन आदि की डिग्री होनी चाहिए। 

क्या है एज लिमिट?

इस भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की मिनिमम आयु 21 वर्ष और मेक्सिमम आयु 30 वर्ष होनी चाहिए। संबंधित विषय में अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। 

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस?

इस भर्ती की चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू शामिल है। इसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी। जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में पास होंगे वे सभी इंटरव्यू में शामिल होंगे। इस चरण के बाद फिर दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया होगी। 

कैसे करें आवेदन? 

नीचे दिए गए स्टेप्स के माध्यम से उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 
  • इसके बाद उम्मीदवार संबंधित लिंक पर क्लिक करें। 
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और सबमिट करें। 
  • आखिर में उम्मीदवार अपने आवेदन का एक प्रिंट आउट ले लें। 

आवेदन शुल्क 

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। इसमें सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, एससी, एसटी,पीएच कैंडिडेट्स को 100 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। 

ये भी पढ़ें- 

CLAT 2025 परीक्षा के परिणाम जारी, चेक करने के लिए ये रहा डायरेक्ट लिंक; जानें आगे क्या

 

Latest Education News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *