BEST बस ने सड़क पर जा रहे करीब 12 लोगों कुचला।
मुंबई के कुर्ला इलाके में इस वक्त एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां एक BEST बस का एक्सीडेंट हो गया है। वहीं BEST बस के नीचे दस से बारह लोगों के कुचले जाने की भी जानकारी सामने आ रही है। ये हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में हुआ है। हादसे में BEST बस ने सड़क पर चल रहे 20 लोगों को कुचल दिया, जिनमें से 3 लोगों के मौत हो गई है। वहीं घायलों को सायन और कुर्ला भाभा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रही है। माना जा रहा है कि यह हादसा ब्रेक फेल होने की वजह से हुआ, है। हादसा बुद्धा कॉलोनी के पास अंबेडकर नगर में उस वक्त हुआ, जब बेस्ट बस रूट नंबर 332 कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। (इनपुट- एजाज)