दिल्ली के 40 स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी मिली तो केजरीवाल ने अमित शाह को घेरा, कही ये बात


Arvind Kejriwal- India TV Hindi

Image Source : ARVIND KEJRIWAL/X
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के 40 स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी मिलने पर अरविंद केजरीवाल ने गृह मंत्री अमित शाह को घेरा है। उन्होंने कहा है, ‘आज दिल्ली के 40 स्कूलों में बम ब्लास्ट की धमकी मिली। दिन पर दिन कानून व्यवस्था खराब होते जा रही है। चारों तरफ महिलाएं असुरक्षित हैं। अब तो बच्चे भी सुरक्षित नहीं रहे। इस तरह की वारदात दिल्ली के लोगों ने कभी नहीं देखी। इस तरह की धमकियों से बच्चे और उनके माता-पिता के ऊपर क्या प्रभाव पड़ता है, वो सोचा जा सकता है।’

केजरीवाल ने कहा, ‘स्कूल, मॉल, एयरपोर्ट सबको बम से उड़ाने की धमकी मिल रही है। अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली वालों की सुरक्षा के लिए क्या कर रहे हैं, आपकी जिम्मेदारी भी है। आप दिल्ली की जनता के बीच आइए, बताइए कि आप क्या कर रहे हैं। इस बार के चुनाव से पहले पीएम मोदी के बजाय अमित शाह पर सवाल इसलिए उठा रहा हूं क्योंकि जिम्मेदारी गृहमंत्री की है और ये भी साफ हो जाता है कि इसके पीछे कोई राजनीति नहीं है।’

केजरीवाल ने और क्या कहा?

केजरीवाल ने कहा कि अभी कल या परसों में विश्वास नगर में एक बर्तन के व्यापारी को बीच बाजार गोलियों से भून दिया गया। गोविंदपुरी में एक शख्स की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। गोविंदपुरी में ही एक पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दी गई। उसके कुछ दिन पहले पंचशील एनक्लेव में एक बुजुर्ग को चाकुओं से गोदकर मार डाला। उसके पहले नारायणा गांव में एक व्यक्ति को मार दिया। 6 महीने पहले उसके भाई को भी मार दिया था। रोज इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। चारों तरफ महिलाएं असुरक्षित हैं। अब बच्चे भी सुरक्षित नहीं बचे। बच्चों के स्कूलों के अंदर बम से उड़ा देने की धमकियां आ रही हैं। 

केजरीवाल ने कि पिछले साल भर के अंदर हर जगह बम फोड़ने की धमकियां आ रही हैं। इस तरह की वारदातें दिल्ली के लोगों ने पहले कभी नहीं देखी थीं। इस तरह की धमकियों से लोग दहशत में आ जाते हैं। अमित शाह को दिल्ली के लोगों को भरोसा देना होगा और बताना होगा कि वह कैसे दिल्ली को सुरक्षित रख रहे हैं। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *