नई सरकार के गठन के बाद झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र की सोमवार को शुरुआत हो गई। पहले दिन सभी नवनिर्वाचित विधायकों ने शपथ ली। इस मौके पर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JKLM) के अध्यक्ष जयराम कुमार महतो पहली बार विधानसभा पहुंचे। राज्य के सबसे गरीब और युवा विधायक के तौर पर जाने जाने वाले जयराम महतो खाली पैर ही विधानसभा पहुंचे। डुमरी विधानसभा सीट से विधायक जयराम महतो ने विधानसभा में प्रवेश से पहले सदन के प्रवेश द्वार पर माथा टेका। मत्था टेकने के बाद विधानसभा के अंदर घुसे। विधानसभा में घुसने के दौरान भी उन्होंने जूता-चप्पल नहीं पहना था। इस दौरान का विधायकजी का वीडियो सामने आया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।
जयराम की पार्टी को मिले 12 लाख वोट
पिछले कुछ समय से 30 वर्षीय जयराम महतो ने झारखंड की राजनीति में हलचल मचा रखी है। 2024 के विधानसभा चुनाव में जयराम महतो की पार्टी JKLM) ने सिर्फ एक सीट हासिल की, लेकिन उनकी पार्टी ने सबसे अधिक 71 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़कर करीब 12 लाख वोट हासिल किए। जयराम महतो की पार्टी के वोट के कारण ही बीजेपी और आजसू पार्टी समेत कई अन्य उम्मीदवारों का सियासी समीकरण डगमगाया है।
युवाओं के बीच लोकप्रिय जयराम महतो
जयराम महतो लोकसभा के बाद विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान गाड़ी के बोनट पर खड़े होकर भाषण देते दिखें। वो नेता वाले लिबास में नहीं, बल्कि युवाओं तरह ही जींस और टी-शर्ट पहनते हैं। आक्रमक भाषण की वजह से युवाओं के बीच लोकप्रिय जयराम महतो विधायक के रूप में शपथ लेने के लिए सोमवार को विधानसभा भी उसी अंदाज में पहुंचे।
ये भी पढ़ें-
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस: सूत्र
जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर राज्यसभा में जबरदस्त बवाल, सोनिया गांधी के साथ कनेक्शन पर चर्चा की मांग