महा विकास अघाड़ी ने EVM की निकाली शव यात्रा, की नारेबाजी; लगाए गंभीर आरोप


महा विकास अघाड़ी ने EVM की निकाली शव यात्रा।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
महा विकास अघाड़ी ने EVM की निकाली शव यात्रा।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद शिवसेना (यूबीटी) के नेताओं ने ईवीएम के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने ईवीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकालकर ईवीएम हटाओ के नारे भी लगाए। वहीं महा विकास अघाड़ी के पदाधिकारियों ने हाथों में मशाल लेकर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा से गांधी प्रतिमा तक लंबा मार्च निकाला। इस दौरान पूर्व विधायक अनिल गोटे ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने ईवीएम में छेड़छाड़ करके जीत हासिल की। वहीं ईवीएम हटाओ और देश बचाओ का आह्वान करते हुए पैदल मार्च निकाला गया, जिसमें महा विकास अघाड़ी के सैकड़ों पदाधिकारी शामिल हुए।

ईवीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) की पार्टी की ओर से धूला में ईवीएम हटाओ देश बचाओ का नारा देते हुए ईवीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा निकाली गई। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस भी निकाला। इस मशाल जुलूस में महा विकास अघाड़ी के पदाधिकारी शामिल हुए। वहीं इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल गोटे ने आरोप लगाया कि राज्य में हुए चुनाव में बीजेपी ने ईवीएम में छेड़छाड़ कर जीत हासिल की है, इसलिए राज्य की जनता में काफी भ्रम की स्थिति है। उन्होंने ये भी कहा कि मशाल जुलूस की शुरुआत आगरा रोड पर छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर ईवीएम की प्रतीकात्मक शव यात्रा से हुई। 

चुनाव में गड़बड़ी के लगाए आरोप

पूर्व विधायक अनिल गोटे ने बताया कि मशाल जुलूस के साथ ईवीएम हटाओ-देश बचाओ, ईवीएम हटाओ-लोकतंत्र बचाओ जैसे नारे लगाए गए। इसके अलावा गांधी प्रतिमा चौक पर प्रतीकात्मक ईवीएम की शव यात्रा निकालकर भाजपा समेत चुनाव आयोग के खिलाफ विरोध जताया गया। इस दौरान महायुति के तमाम नेता भी मौजूद रहे। बता दें कि विधानसभा चुनाव में महा विकास अघाड़ी को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि महायुति को प्रचंड बहुमत मिला। चुनाव समाप्त होने के बाद राज्य में महायुति की सरकार भी बन गई है। 

यह भी पढ़ें-

तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, फूट-फूटकर रोने लगे मौजूदा RJD विधायक; सामने आया Video

“…तो क्या हम बैठकर लॉलीपाप खाएंगे?”, ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं को दिया करारा जवाब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *