तेज प्रताप यादव ने महुआ सीट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान, फूट-फूटकर रोने लगे मौजूदा RJD विधायक; सामने आया Video


महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
महुआ से चुनाव लड़ेंगे तेज प्रताप यादव।

पटना: बिहार में अगले साल विधानसभा का चुनाव होना है। वहीं चुनाव से पहले बिहार के राजनीतिक गलियारे में सियासी हलचल तेज हो गई है। राजद नेता और लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने हाल ही में हसनपुर विधानसभा सीट के बजाय महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। वहीं उनके इस घोषणा से राजद के भीतर हलचल मच गई है। तेज प्रताप यादव के इस फैसले से महुआ के मौजूदा राजद विधायक मुकेश रोशन काफी दुखी नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुकेश रोशन को सीट खोने के डर से रोते हुए देखा जा सकता है।

महुआ से चुनाव लड़ने की जताई इच्छा

दरअसल, रविवार को राजद नेता तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए थे। इस दौरान तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के अपने इरादे की घोषणा की। उनके दौरे के दौरान एक पत्रकार ने उनसे सवाल पूछा कि क्या आप दोबारा महुआ से चुनाव लड़ेंगे? इस पर तेज प्रताप यादव ने कहा, ”जब मैं पहले महुआ में विधायक था, तब मैंने काम किया था। अगर यहां की जनता चाहेगी, तो मैं जरूर चुनाव लड़ूंगा।” तेज प्रताप यादव ने आगे कहा, “मैंने महुआ में सड़कें और अस्पताल बनवाए हैं और महुआ के विकास के लिए काम किया है। अगर मैं महुआ से चुनाव नहीं लड़ूंगा, तो और कौन लड़ेगा?” 

रोने लगे विधायक मुकेश रोशन

वहीं अब तेज प्रताप के महुआ सीट से चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद महुआ सीट से राजद विधायक मुकेश रोशन को अपनी सीट खोने का डर सता रहा है। अपना टिकट कटने पर राजद विधायक मुकेश रोशन ने भारी मन से कहा, “पार्टी जो भी निर्णय लेगी वह मुझे स्वीकार्य होगा। तेज प्रताप यादव, लालू प्रसाद के बेटे हैं; मैं उनसे अपनी तुलना कैसे कर सकता हूं? मैं तो एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं।” मुकेश रोशन ने आगे कहा, “अगर वह चाहें तो बिहार में किसी भी सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। अगर जरूरत पड़ी तो मैं राजनीति से दूर जाने और अपनी मेडिकल प्रैक्टिस फिर से शुरू करने के लिए तैयार हूं।”

 

यह भी पढ़ें- 

पीएम मोदी ने LIC की बीमा सखी योजना को किया लॉन्च, महिला सशक्तिकरण में होगा अहम योगदान

“…तो क्या हम बैठकर लॉलीपाप खाएंगे?”, ममता बनर्जी ने बांग्लादेशी नेताओं को दिया करारा जवाब





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *