भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में अभी दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया था। इस मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज चर्चा में तब आ गए, जब वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड से बहस कर बैठे। इस मैच के बाद ही वह पूरे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस घटना के बाद मोहम्मद सिराज को आईसीसी ने मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया है। वहीं उनके अलावा हेड को एक डिमेरिट अंक दिया गया है। इन सब के बीच ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार तेज गेंदबाज ने मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ की है।
इस खिलाड़ी ने की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया के जिस खिलाड़ी ने सिराज की तारीफ की है, वह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि जोश हेजलवुड हैं। हेजलवुड ने सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि उनका नेजर काफी अच्छा है। आपको बता दें कि सिराज और हेजलवुड दोनों ही इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) में पहले भी टीम के साथी रह चुके हैं। हेजलवुड ने आईपीएल के दौरान सिराज के साथ बिताए समय को याद किया और पिंक-बॉल टेस्ट के दौरान उनके व्यवहार को क्रिकेटर का खेल के प्रति जुनून बताया।
IPL के समय को किया याद
हेजलवुड ने कहा कि वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं और कभी-कभी उन्हें देखना अच्छा लगता है। मैंने सिराज के साथ RCB में अपना समय बहुत अच्छे से एन्जॉय किया। वह आरसीबी में आक्रमण का नेतृत्व करने वाला खिलाड़ी है। वह विराट की तरह है, बहुत भावुक हैं, खेल के प्रवाह के साथ चलते हैं, दर्शकों को उत्साहित करते हैं। उन्होंने पिछले कुछ सालों में आईपीएल में अच्छी गेंदबाजी की है। हालांकि, सिराज अब RCB के साथ नहीं है और वह आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे क्योंकि फ्रैंचाइजी ने नीलामी में उन्हें 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा है।