दिल्ली पुलिस का X अकाउंट हुआ हैक, नाम बदलकर किया ‘MagIc Edem’; मचा हड़कंप


दिल्ली पुलिस का X अकाउंट हुआ हैक।- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
दिल्ली पुलिस का X अकाउंट हुआ हैक।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की पुलिस को भी अब हैकर्स से खतरा होना शुरू हो गया है। मंगलवार को थोड़ी देर के लिए हैकर्स ने दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को ही हैक कर लिया है। दिल्ली पुलिस का ट्विटर हैंडल जो कि अब एक्स के नाम से जाना जाता है, उसे कुछ देर के लिए हैक कर लिया गया था। हालांकि कुछ देर बाद दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। हालांकि अभी भी इस मामले का खुलासा नहीं हो सका है कि किसने दिल्ली पुलिस के अकाउंट को हैक किया था। 

हैकर्स ने बदल दिया नाम

दरअसल, मंगलवार की शाम को दिल्ली पुलिस का एक्स अकाउंट हैक किया गया। दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंड को हैक करने के बाद इसका नाम बदलकर ‘MagIc Edem’ कर दिया गया। इसके अलावा दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट का कवर फोटो और प्रोफाइल पिक्चर भी बदल दिया गया। हालांकि बाद में काफी प्रयास के बाद दिल्ली पुलिस के एक्स अकाउंट को रिकवर कर लिया गया। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है। अभी तक इस मामले में कोई अन्य जानकारी सामने नहीं आ सकी है। 

गोवा के सीएम का ईमेल भी हैक

बता दें कि इससे पहले हाल ही में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का निजी ईमेल भी कुछ समय के लिए हैक हो गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि जांच में सामने आया कि 19 नवंबर की रात को हैकिंग के कारण जीमेल अकाउंट को कोई ‘खास नुकसान’ नहीं हुआ। अधिकारी ने बताया, “गोवा पुलिस के साइबर अपराध प्रकोष्ठ ने तुरंत कार्रवाई की और चार से पांच घंटे के बाद मुख्यमंत्री की निजी जीमेल आईडी को बहाल कर दिया।” उन्होंने बताया कि हैकर का पता लगाने के लिए जांच जारी है। अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री की जीमेल आईडी, यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया से जुड़ी हुई है। (एजेंसी इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

कॉमेडियन सुनील पाल के बाद ‘गदर 2’ के एक्टर का हुआ अपहरण, यूपी में दर्ज हुई शिकायत

खाने में हरी सब्जी नहीं मिली तो कर दी फायरिंग, बेटा हुआ घायल; पुलिस ने हिरासत में लिया





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *