नागा-शोभिता से अदिति राव-सिद्धार्थ तक, ये थी 2024 की आलीशान शादियां


  • नागा-शोभिता से अदिति राव-सिद्धार्थ तक, ये थी 2024 की आलीशान शादियां

    Image Source : Instagram

    नागा चैतन्य-शोभिता धुलिपाला ने 4 दिसंबर, 2024 में हैदराबाद में शादी की है। हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में कपल ने परिवार की मौजूदगी में जन्मों तक साथ रहने की कसमें खाईं।

  • अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को तेलंगाना में एक निजी समारोह में शादी की। उनकी शादी बड़ी ही सादगी से हुई थी। दोनों ने 400 साल पुराने वानापर्थी में मौजूद श्रीरंगपुर मंदिर में गुपचुप ब्याह रचाया।

    Image Source : Instagram

    अदिति राव हैदरी-सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को तेलंगाना में एक निजी समारोह में शादी की। उनकी शादी बड़ी ही सादगी से हुई थी। दोनों ने 400 साल पुराने वानापर्थी में मौजूद श्रीरंगपुर मंदिर में गुपचुप ब्याह रचाया।

  • अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट ने शादी से पहले दो प्री वेडिंग पार्टी की थी। कपल ने  12 जुलाई को शादी की, जिसमें कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां, बिजनेस टाइकून और राजनेता शामिल हुए।

    Image Source : Instagram

    अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट ने शादी से पहले दो प्री वेडिंग पार्टी की थी। कपल ने 12 जुलाई को शादी की, जिसमें कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय हस्तियां, बिजनेस टाइकून और राजनेता शामिल हुए।

  • सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने 23 जून को करीबी दोस्तों और परिवार के बीच एक निजी समारोह में शादी की। सोनाक्षी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के साथ किया था।

    Image Source : Instagram

    सोनाक्षी सिन्हा-जहीर इकबाल ने 23 जून को करीबी दोस्तों और परिवार के बीच एक निजी समारोह में शादी की। सोनाक्षी ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ के साथ किया था।

  • रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की, जिसमें उनके केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। पहले उन्होंने आज सुबह सिख धर्म के आनंद कारज रीति-रिवाज से शादी की। इसके बाद अब सिंधी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए हैं।

    Image Source : Instagram

    रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी ने 21 फरवरी को गोवा में शादी की, जिसमें उनके केवल परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल हुए। पहले उन्होंने आज सुबह सिख धर्म के आनंद कारज रीति-रिवाज से शादी की। इसके बाद अब सिंधी रीति-रिवाज से सात फेरे लिए हैं।

  • पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा, जिन्होंने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए। इनकी लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म 'पागलपंती' के सेट पर हुई थी।

    Image Source : Instagram

    पुलकित सम्राट-कृति खरबंदा, जिन्होंने कुछ सालों तक एक-दूसरे को डेट किया, 15 मार्च को शादी के बंधन में बंध गए। इनकी लव स्टोरी की शुरुआत फिल्म ‘पागलपंती’ के सेट पर हुई थी।

  • तापसी पन्नू-मैथियस बो ने 23 मार्च को उदयपुर में एक अंतरंग समारोह में शादी की। मैथियास बो पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और अब बैडमिंटन कोचिंग भी देते हैं। दोनों ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।

    Image Source : Instagram

    तापसी पन्नू-मैथियस बो ने 23 मार्च को उदयपुर में एक अंतरंग समारोह में शादी की। मैथियास बो पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं और अब बैडमिंटन कोचिंग भी देते हैं। दोनों ने करीब 10 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *