पहले लड़की को भगाया, पुलिस ने थाने में बुलाया तो युवक ने चाकू दिखाकर कांस्टेबल को जमीन पर पटका-VIDEO


कांस्टेबल के साथ युवक की मारपीट- India TV Hindi

Image Source : INDIA TV
कांस्टेबल के साथ युवक की मारपीट

राजस्थान के टोंक जिले में कोतवाली थाने के पास पुलिस के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। कोतवाली थाने में आए एक युवक ने मारपीट के दौरान कांस्टेबल पर चाकू से हमले का भी प्रयास किया। कांस्टेबल और युवक के बीच कोतवाली थाने के बाहर सड़क पर करीब डेढ़ मिनट तक हाथापाई चलती रही। 

मानसिक रूप से कमजोर है युवक

पुलिस के साथ मारपीट होता देख, वहां से गुजर रहे लोगों और अन्य पुलिसवालों ने उन्हें अलग किया। पुलिस के साथ मारपीट कर रहे युवक को हिरासत में ले लिया गया है। पूछताछ के बात पता चला कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है। इसके बाद पुलिस ने युवक को उसकी मां के हवाले कर दिया। 

कुछ साल पहले लड़की को भगा ले गया था युवक

पुलिस के साथ युवक की मारपीट का ये मामला रविवार दोपहर का है। इसका खुलासा तब हुआ, जब किसी ने पुलिस कांस्टेबल और युवक के बीच हुई हाथापाई का वीडियो वायरल कर दिया। कोतवाली थाना प्रभारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि युवक कालीपलटन का रहने वाला है। उसका नाम अब्दुल हकीम है। वह 28 साल का है। वह मानसिक रूप से बीमार है। उस पर पांच-छह साल पहले एक लड़की को भगाकर ले जाने का आरोप था। बाद में लड़की अपने घर आ गई थी। 

कांस्टेबल ने फोन कर युवक को कोतवाली बुलाया

लड़की भगाने के मामले में हुई रिपोर्ट के चलते कोतवाली में आरोपी युवक के खिलाफ एसडीएम की ओर से एक नोटिस आया हुआ था। इसी के चलते प्रभारी कांस्टेबल डालचंद ने उसे फोन कर रविवार को कोतवाली बुलाया था।

चाकू निकाला और कांस्टेबल को धमकाने लगा

थाना प्रभारी भंवरलाल वैष्णव ने बताया कि रविवार दोपहर युवक कोतवाली के बाहर पहुंचा तो वहां कांस्टेबल डालचंद कोतवाली के बाहर के गेट पर खड़े थे। इसी दौरान आरोपी युवक ने चाकू निकाला और कांस्टेबल को धमकाने लगा। 

युवक ने कांस्टेबल को नीचे गिराया

इस दौरान कांस्टेबल डालचंद ने बचाव करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद दोनों में हाथापाई हो गई। युवक ने कांस्टेबल को नीचे गिरा दिया। इस दौरान एक-दो पुलिसकर्मी भी पास ही खड़े थे। उन्होंने युवक को पकड़ लिया। 

पुलिस ने युवक को मां के हवाले किया

इसके बाद आरोपी युवक के परिजन कोतवाली पहुंचे। जहां उन्होंने थाना प्रभारी को जानकारी दी कि युवक मानसिक रूप से कमजोर है। वह नियमित रूप से दवा का उपयोग कर रहा है। इसके बाद आरोपी युवक को मां के हवाले कर दिया गया है।

रिपोर्ट- पुरुषोत्तम कुमार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *