‘बीजेपी के इस मंत्री के साथ शशि थरूर की जॉर्ज सोरोस से हुई थी मुलाकात’, कांग्रेस नेता ने संसद में इस बात को स्वीकारा


Congress MP Shashi Tharoor- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
कांग्रेस सांसद शशि थरूर

जॉर्ज सोरोस के मुद्दे पर संसद में बवाल जारी है। संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन हो रहा है। मंगलवार को संसद परिसर में विपक्षी सांसदों ने काले बैग के साथ प्रदर्शन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी की गई। संसद में हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा को कल तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

ओम बिरला ने विपक्षी सांसदों को दी नसीहत

मंगलवार को विपक्षी सांसद जब लोकसभा में हंगामा करने लगे तो लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने उन्हें नसीहत दे दी। लोकसभा स्पीकर ने कहा विपक्ष के सीनियर सांसदों का आचरण संसदीय परंपरा के अनुकूल नहीं है।

एक बार सोरोस से मिले शशि थरूर

इस बीच, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सोरोस को लेकर सफाई दी है। थरूर ने कहा कि राजनीति में आने के बाद वो केवल एक बार सोरोस से मिले हैं। उनकी ये मुलाकात हरदीप सिंह पुरी के साथ हुई थी।

बीजेपी सदन चलाने को इच्छुक नहीं- शशि थरूर

इसके साथ ही कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने सदन के बार मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी सदन चलाने की कोई इच्छा नहीं है। अध्यक्ष उनकी बात मान रहे हैं। यह चौंकाने वाली बात है कि सत्तारूढ़ पार्टी सदन में व्यवधान डाल रही है।

हंगामे की वजह से संसद का काम ठप- BJP

जहां एक ओर शशि थरूर कह रहे हैं कि सरकार सदन नहीं चलने देना चाहती है। वहीं, BJP का कहना है कि विपक्ष के हंगामे की वजह से संसद का काम ठप है। सदन में जारी हंगामे पर बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि विपक्ष का नारा है, शोर मचाओ…सदन चलाओ।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *