मुंबई: स्कूटी, ऑटो, कार और पैदल चलने वाले… बस ने सभी को कुचला, 4 की मौत, हादसे की मेन वजह आई सामने


Mumbai Kurla BEST Road Accident- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
मुंबई के कुर्ला में भीषण सड़क हादसा

मुंबई के कुर्ला में बड़ा हादसा हुआ है। बेस्ट की इलेक्ट्रिक बस का ब्रेक फेल हो गया। इसके बाद बेकाबू बस ने करीब 200 मीटर के दायरे में आए राहगिरों से लेकर गाड़ियों तक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयावह था कि बस की चपेट में आए 4 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 25 लोग घायल हैं।

घायलों में 4 की हालत गंभीर

घायलों का इलाज सायन और कुर्ला के अस्पताल में जारी है। घायलों में 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी आया है, जिसमें बेकाबू बस कार को रौंदते दिखाई दे रही है। BEST की बेकाबू बस की चपेट में कई गाड़ियां आ गईं।

रूट नंबर 332 की थी बस

ये हादसा कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन रोड पर अंबेडकर नगर में उस वक्त हुआ, जब बेस्ट की रूट नंबर 332 की बस कुर्ला स्टेशन से अंधेरी जा रही थी। पुलिस ने हादसे वाली बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। अब बस के मेंटेनेंस की जांच जारी है।

ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खोया

मुंबई के कुर्ला में BEST बस के एक्सिडेंट की रोंगटे खड़े करने वाली तस्वीर बता रही है कि हादसा कितना भयावह था। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल होने के बाद ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया। इसके बाद बेकाबू बेस्ट की बस ने करीब एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को टक्कर मार दी। 

बिल्डिंग के RCC कॉलम से टकराकर बस रुकी

लगातार 200 मीटर के दायरे में जो भी सामने आया उसे बस ने उड़ा दिया। स्कूटी, ऑटो, कार और सबके सब हादसे में चकनाचूर हो गए। कई गाड़ियों को रौंदने के बाद बस एक बिल्डिंग के RCC कॉलम से टकराकर रुक गई। बस की टक्कर इतनी जोरदार थी की बिल्डिंग की बाउंड्री वाल भी गिर गई है। बेस्ट बस की चपेट में आने से कुछ लोग घायल होकर सड़क पर गिर गए। कुछ गाड़ियों में घायल होकर पड़े रहे।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *