सोने का भंडार, डॉलर और यूरो में कमाई, सीरिया के भगोड़े राष्ट्रपति की संपत्ति जान उड़ जाएंगे होश


syrian president net worth- India TV Hindi

Image Source : FILE PHOTO
सीरिया के राष्ट्रपति की संपत्ति जान चौंक जाएंगे

सीरिया में छिड़े गृह युद्ध के बीच राष्ट्रपति बशर अल-असद देश छोड़कर भाग गए हैं, उनके रूस में होने की बात कही जा रही है। असद के पास इतनी संपत्ति है जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। कहा जा रहा है कि वो अपने साथ कई किलोग्राम सोना लेकर रूस चले गए हैं। उनकी संपत्ति के बारे में कहा जा रहा है कि उनके पास 200 किलो सोना, लग्जरी कारों का जखीरा और काफी संख्या में डॉलर और यूरो मौजूद था। अशरफ गनी की तरह ही ये नहीं कहा जा सकता कि अल-असद कितना पैसा लेकर भागे हैं कहा नहीं जा सकता है।

कितनी है असद की संपत्ति

देश के लोग भले ही दाने दाने के मोहताज रहे हों, राष्ट्रपति बशर अल-असद का परिवार सीरिया का सबसे अमीर और शक्तिशाली परिवार है। सऊदी अखबार एलाव में ब्रिटिश खुफिया सेवा MI6 के हवाले ये बताया गया है कि साल 2023 तक बशर अल असद के परिवार की कुल संपत्ति 200 टन सोना, लग्जरी कारों का जखीरा, 16 बिलियन डॉलर और 5 बिलियन यूरो है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये कुल संपत्ति सीरिया के सात साल के टोटल बजट के बराबर है। 

देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो

सोशल मीडिया साइट पर वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि राष्ट्रपति असद के पास लग्जरी कारों का जखीरा है, जिसमें कन्वर्टिबल से लेकर स्पोर्ट्स कार और ऑफ रोड कारें भी शामिल है। सीरिया की लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल-असद के गाड़ियों के गैराज में ऑडी और फेरारी की बात कौन करे, उनके पास रोल्स रॉयस फैंटम, एस्टन मार्टिन DB7, फरारी एफ40, फरारी एफ430, मर्सिडीज बेंज एसएलएस एएमजी, ऑडी आर 8 शामिल हैं। सिर्फ इतना ही नहीं दर्जनभर से ज्यादा मर्सिडीज बेंज कूप और कई बीएमडब्ल्यू और फेरारी एफ 40 है जिसकी एक कार की कीमत अकेली 3 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा है।

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *