कुल्लू में हुआ बस हादसा
हिमाचल प्रदेश से एक बड़े बस हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां एक बस का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में कई लोगों के मरने की खबर है। साथ ही कई लोगों के घायल होने की भी बात सामने आ रही है। बताया जा रहा कि यह बस प्राइवेट बस है और यह कुल्लू के आनी से छतरी जा रही थी, इसी बीच में सलग्वाड़ पहुंचने पर बस हादसे का शिकार हो गई।
करसोग-छतरी-आनी जा रही निजी बस NPT शवाड के शकैलहड के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बस में 20 से 25 लोगों के होने की सूचना है। यह हादसा कुल्लू जिले के दूरदराज क्षेत्र में हुआ है। घटना में बहुत से लोग बेहोश पड़े हैं, जबकि बस के परखच्चे उड़ गए हैं। ऐसे में आशंका है कि हादसे में कुछ लोगों की मौत हुई होगी। आशंका जताई जा रही कि कई लोगों की मौत हो गई है।
आगे की खबर अपडेट हो रही है…