दिग्गज स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला ने एक बार फिर से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में वापसी कर ली है। मोटोरोला की तरफ से 2024 में कई शानदार स्मार्टफोन्स बाजार में पेश किए गए। मोटोराला की लिस्ट में आपको सस्ते से लेकर महंगे दोनों ही तरह के स्मार्टफोन्स के ऑप्शन मिल जाते हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Motorola Edge 50 Pro की कीमत काफी नीचे आ चुकी है।
Motorola Edge 50 Pro एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें आपको शानदार डिस्प्ले के साथ हाई स्पीड परफॉर्मेंस वाला प्रोसेसर मिलता है। Motorola Edge 50 Pro की सबसे खास बात यह है कि फ्लैगशिप फीचर्स से लैस होने के बावजूद इसे आप मिड रेंज फ्लैगशिप वाले स्मार्टफोन्स की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके फीचर्स आपको जरूर खुश करेंगे।
मल्टी टास्किंग के लिए बेस्ट स्मार्टफोन
अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जिसमें आपको एंटरटेनमेंट के साथ साथ डेली रूटीन वर्क, मल्टी टास्किंग और गेमिंग जैसे हैवी काम कर सकें तो Motorola Edge 50 Pro एक बेस्ट ऑप्शन होगा। इस स्मार्टफोन में आपको 8GB रैम और 12GB रैम का ऑप्शन मिलता है। आइए इस पर मिलने वाले डिस्काउंट ऑफर के बारे में आपको डिटेल में बताते हैं।
Motorola Edge 50 Pro 256GB पर हैवी डिस्काउंट
Motorola Edge 50 Pro को सस्ते में खरीदने का मौका ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट की तरफ से दिया जा रहा है। फ्लिपकार्ट ने इसके 256GB वेरिएंट पर बड़ा प्राइस कट किया है। इस समय आप इसे इसकी रियल प्राइस से काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 41,999 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है लेकिन इस पर 23% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 31,999 रुपये की कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं। मतलब सिर्फ फ्लैट डिस्काउंट ऑफर में ही आपके पूरे पूरे 10 हजार रुपये बच जाते हैं।
बैंक और एक्सचेंज ऑफर में होगी एक्स्ट्रा बचत
आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट ग्राहकों को बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से शॉपिंग करते हैं तो आपको 5% का डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा अगर आप Axis Bank Credit Card Non EMI Transactions पर जाते हैं तो आपको 2000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। IDFC Bank Credit Card पर भी आपको 2000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल जाता है।
एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो आप इसमें अपने पुराने स्मार्टफोन को 20 हजार रुपये से ज्यादा की कीमत में एक्सचेंज कर सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि एक्सचेंज वैल्यू आपके पुराने स्मार्टफोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगी। अगर आप सभी ऑफर का लाभ ले पाते हैं तो फिर Motorola Edge 50 Pro 256GB वेरिएंट को आप 31,999 रुपये से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं।
Motorola Edge 50 Pro 256GB
- Motorola Edge 50 Pro एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ पॉलिमर सिलिकॉन का बैक पैनल मिलता है।
- स्मार्टफोन में आपको IP68 रेटिंग मिलती है जिससे आप इसे पानी में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
- Motorola Edge 50 Pro में आपको 6.7 इंच की P-OLED डिस्प्ले मिलती है जिसमें आपको 1220 x 2712 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है।
- स्मार्टफोन में आपको 12GB तक की रैम और 512GB तक की रैम मिलती है। इसमें आपको UFS 2.2 स्टोरेज दी गई है।
- फोटोग्राफी के लिए इसमें रियर पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+10+13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है जो कि 125W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।
- इस स्मार्टफोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग और 10W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है।