PHOTOS: जेवर एयरपोर्ट से कब से उड़ेंगी फ्लाइट्स, कितनी होगी संंख्या, जानें सबकुछ


  • PHOTOS: जेवर एयरपोर्ट से कब से उड़ेंगी फ्लाइट्स, कितनी होगी संंख्या, जानें सबकुछ

    Image Source : PTI

    नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनआईएएल), या जेवर हवाई अड्डा, पर पहला ट्रायल रन नौ दिसंबर को हुआ। यह हवाईअड्डा 2025 में शुरू हो जाएगा और यहां से फ्लाइट्स उड़ानें भरेंगी।

  • लोग उत्तर प्रदेश में बने इस नए हवाई अड्डे के उद्घाटन की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि अब नोएडा से देश विदेश जा सकें।

    Image Source : file photo

    लोग उत्तर प्रदेश में बने इस नए हवाई अड्डे के उद्घाटन की बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहे हैं, ताकि अब नोएडा से देश विदेश जा सकें।

  • जेवर हवाई अड्डे का स्थान महत्वपूर्ण है, यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली या एनसीआर, विशेष रूप से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा सहित इसके प्रमुख शहरों के लोगों के लिए हवाई यात्रा को सुगम बनाएगा।

    Image Source : File photo

    जेवर हवाई अड्डे का स्थान महत्वपूर्ण है, यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली या एनसीआर, विशेष रूप से दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद और नोएडा सहित इसके प्रमुख शहरों के लोगों के लिए हवाई यात्रा को सुगम बनाएगा।

  • हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में जेवर शहर से लगभग 7 किमी उत्तर में स्थित है। यह दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है। इसलिए, इससे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे या दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने और सामान उतारने में मदद मिलेगी।

    Image Source : File Photo

    हवाई अड्डा उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर में जेवर शहर से लगभग 7 किमी उत्तर में स्थित है। यह दिल्ली से बिल्कुल सटा हुआ है। इसलिए, इससे इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे या दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने और सामान उतारने में मदद मिलेगी।

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक. सरकारी समर्थन से टिकटों की कीमत आकर्षक रखी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार 15-20 फीसदी सब्सिडी देकर टिकटों की कीमत कम कर सकती है।

    Image Source : file photo

    रिपोर्ट्स के मुताबिक. सरकारी समर्थन से टिकटों की कीमत आकर्षक रखी जाएगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर प्रदेश सरकार 15-20 फीसदी सब्सिडी देकर टिकटों की कीमत कम कर सकती है।

  • इसके अलावा, शुरुआत में, हवाई अड्डा 60 उड़ानों के साथ शुरू होगा, जब यह 2025 में खुलेगा। हालांकि हवाईअड्डे के घरेलू गंतव्य अभी तय नहीं हुए हैं, लेकिन ज्यूरिख, सिंगापुर, दुबई के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें तय हैं।

    Image Source : File Photo

    इसके अलावा, शुरुआत में, हवाई अड्डा 60 उड़ानों के साथ शुरू होगा, जब यह 2025 में खुलेगा। हालांकि हवाईअड्डे के घरेलू गंतव्य अभी तय नहीं हुए हैं, लेकिन ज्यूरिख, सिंगापुर, दुबई के लिए तीन अंतरराष्ट्रीय उड़ानें तय हैं।

  • जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएंगी और करीब 25 घरेलू और तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स होंगी। फरवरी से टिकटों की बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है। यह भारत का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जहां छह रनवे होंगे।

    Image Source : PTI

    जेवर एयरपोर्ट से उड़ानें 17 अप्रैल 2025 से शुरू हो जाएंगी और करीब 25 घरेलू और तीन इंटरनेशनल फ्लाइट्स होंगी। फरवरी से टिकटों की बुकिंग शुरू होने की उम्मीद है। यह भारत का पहला ऐसा एयरपोर्ट होगा जहां छह रनवे होंगे।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *