देश के 14 राज्यों में घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट, इन जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी


देश के 14 राज्यों में घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट - India TV Hindi

Image Source : PTI
देश के 14 राज्यों में घना कोहरा और कोल्ड डे का अलर्ट

नई दिल्लीः राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली के न्यूनतम तापमान में थोड़ी वृद्धि हुई है जबकि अधिकतम तापमान में 02 डिग्री सेल्सियस तक की कमी आई है। इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी में 12 दिसंबर तक आसमान साफ ​​रहेगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस सप्ताह के अंत में शीत लहर की स्थिति और घना देखा जा सकता है। 

इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार, 11 दिसंबर से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार शीत लहर चलने की संभावना है, पश्चिमी राजस्थान में पहले से ही ठंड महसूस की जा रही है। आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद  में शीत लहर की स्थिति का अनुभव होने की उम्मीद है। पूर्वी राजस्थान में 13 दिसंबर तक और उत्तराखंड में 10 दिसंबर तक शीत लहर की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है। इस सप्ताह, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, पश्चिम मध्य प्रदेश और पश्चिम राजस्थान में शीत लहर चलने की संभावना है।

इन राज्यों में देखने को मिलेगा घना कोहरा

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, सिक्किम, बिहार, पूर्वी उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले 24 घंटे के दौरान घना कोहरा देखने को मिलेगा। 

इन राज्यों में भारी बारिश का अनुमान

आईएमडी ने भविष्यवाणी की है कि 13 दिसंबर तक तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल सहित दक्षिण भारत के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश होगी। इसके अलावा, 11-13 दिसंबर तक तटीय आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा के अलग-अलग इलाकों में झमाझम बारिश होने का अनुमान है। आईएमडी के डेटा से संकेत मिलता है कि 12 और 13 दिसंबर को दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के साथ-साथ 12 से 14 दिसंबर तक केरल और माहे में भारी बारिश होने की संभावना है।

इन राज्यों में बर्फबारी का अलर्ट

 बता दें कि हिमाचल प्रदेश में सोमवार को सीजन की पहली बर्फबारी हुई। आने वाले दिनों में ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है। कल जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में भी बर्फ की परत देखी गई। जम्मू-कश्मीर के जोजिला में न्यूनतम तापमान शून्य से 21 डिग्री नीचे तक चला गया है। 

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *