बेंगलुरु इंजीनियर के सुसाइड का मामला, अतुल सुभाष के पिता से सुनिए आपबीती


Atul Subhash - India TV Hindi

Image Source : ANI
अतुल सुभाष के पिता ने सुनाई आपबीती

नई दिल्ली: बेंगलुरु के इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस का मामला चर्चा में है। अतुल सुभाष ने पत्नी से तंग आकर सुसाइड कर ली थी लेकिन सुसाइड से पहले 24 पन्नों का सुसाइड नोट लिखा था और अपनी आपबीती एक वीडियो में रिकॉर्ड की थी। 

अतुल सुभाष के पिता ने सुनाई आपबीती

अतुल सुभाष के पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह आपबीती सुनाते हुए नजर आ रहे हैं। अतुल सुभाष के पिता ने कहा, ‘मार्च के महीने के बाद जब अतुल आया तो उसने कहा था कि पापा, जो जज और वकील हैं, ये लोग भारत के कानून को मानते ही नहीं हैं। अतुल कम से कम 40 बार बेंगलुरु से जौनपुर गया था, उसकी पत्नी एक केस खत्म होता था तो दूसरा लगा देती थी। इस कारण से अतुल भीतर ही भीतर परेशान था लेकिन हम लोगों को महसूस नहीं होने दिया। हमें अचानक पता लगा कि अतुल ने सुसाइड कर लिया। इससे पहले अतुल ने अपने छोटे भाई को मेल किया और रात में 3 बजे हमसे बात की। इसके बाद हम लोग फौरन पटना एयरपोर्ट आए और फिर वहां से बेंगलुरु पहुंचे।’

अतुल सुभाष के पिता ने कहा कि जब अतुल की पत्नी प्रेग्नेंट थी, तो हमने अतुल की मां को उसके पास भेजा था। अतुल की मां को डायबिटीज नहीं थी लेकिन वहां की टेंशन को देखकर उसे डायबिटीज हो गई। बहू का आचार-विचार देखकर हमारी पत्नी को बहुत टेंशन होती थी। हमारे लड़के को भी बहुत टेंशन होती थी।

अतुल सुभाष के पिता ने कहा कि अतुल ने जो भी आरोप लगाए हैं अपनी पत्नी के ऊपर, वह 100 फीसदी सच हैं। अतुल बहुत परेशान था। 

बता दें कि अतुल सुभाष ने सुसाइड से पहले जो वीडियो बनाया, उसके सामने आने के बाद देशभर में अतुल सुभाष को लेकर चर्चा हो रही है कि आखिर एक व्यक्ति अपनी पत्नी की प्रताड़ना से कितना परेशान हुआ होगा कि उसने सुसाइड कर ली।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *