लालू, पवार से मिले समर्थन को लेकर भावविभोर हुईं ममता बनर्जी, दिया ये बड़ा बयान


ममता बनर्जी- India TV Hindi

Image Source : PTI
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को उन नेताओं का आभार जाताया, जिन्होंने उन्हें विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ का नेता बनाए जाने का समर्थन किया है। पूर्व मिदनापुर जिले के दीघा में तीन दिवसीय यात्रा पर आईं ममता बनर्जी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह उन नेताओं और गठबंधन के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं। ममता ने कहा कि मैं सभी का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे सम्मान दिया। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करती हूं। मैं चाहती हूं कि वे और उनकी पार्टी अच्छी तरह से चलें। मैं चाहती हूं कि इंडिया गठबंधन भी अच्छे से चले।

दरअसल, पिछले सप्ताह ममता बनर्जी ने इंडिया गठबंधन के कामकाज से नाखुशी जाहिर करते हुए कहा था कि अगर उन्हें मौका मिला, तो वह गठबंधन की कमान संभालने के लिए तैयार हैं। इसके बाद कई गठबंधन नेताओं ने ममता का समर्थन किया और कहा कि उन्हें गठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए। ममता ने कहा था, “मैंने इंडिया गठबंधन की शुरुआत की थी, अब यह उन लोगों पर निर्भर करता है जो इस मोर्चे का नेतृत्व कर रहे हैं। अगर वे इसे ठीक से नहीं चला पा रहे हैं, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं सिर्फ यही कहूंगी कि सबको एक साथ लेकर चलने की जरूरत है।”

ममता को वरिष्ठ नेताओं का मिले समर्थन 

इसके बाद एनसीपी-एसपी प्रमुख शरद पवार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने ममता बनर्जी का समर्थन किया। शरद पवार ने ममता को सक्षम नेता करार दिया। वहीं, लालू यादव ने कहा कि ममता को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने दिया जाना चाहिए। YSRCP के राज्यसभा सांसद विजयसाई रेड्डी ने भी कहा कि ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन को बेहतर तरीके से संभाल सकती हैं।

बिहार के डिप्टी सीएम ने भी दिया था बयान

हालांकि, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव के ममता के समर्थन पर आलोचना की। चौधरी ने कहा कि लालू के बयान का उद्देश्य आगामी 2026 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक फायदे हासिल करना है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल चुनाव नजदीक हैं, इसीलिए लालू प्रसाद यादव ममता बनर्जी को प्रमुख बना रहे हैं। 2026 में ममता चुनाव हारेंगी और राहुल गांधी भी हारेंगे।” टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने भी ममता के नेतृत्व को इंडिया गठबंधन के लिए फायदेमंद बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में गठबंधन संघर्ष कर रहा है और अब ममता का नेतृत्व होना चाहिए।

ये भी पढ़ें-

दबंगों ने पूर्व फौजी की धारदार हथियार से काट दी उंगली, मारपीट कर गाड़ी में लगाई आग

पत्रकार पर हमले के आरोप में एक्टर मोहन बाबू पर FIR, बेटे से संपत्ति का विवाद





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *