बच्चों के लिए देश के पहले कैंसर अस्पताल का नीतीश ने किया शिलान्यास, फ्री में होगा इलाज


  • बच्चों के लिए देश के पहले कैंसर अस्पताल का नीतीश ने किया शिलान्यास, फ्री में होगा इलाज

    Image Source : IndiaTv

    बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को बच्चों के लिए देश के पहले महावीर बाल कैंसर अस्पताल का शिलान्यास किया। यह अस्पताल महावीर मंदिर न्यास द्वारा स्थापित किया जा रहा है और यह पटना के फुलवारीशरीफ स्थित महावीर कैंसर संस्थान से एचआईएमएस जाने के रास्ते पर प्रमुख मार्ग पर स्थित होगा।

  • महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी दी कि इस अस्पताल में 100 बेड की क्षमता होगी और यहां कैंसर से पीड़ित 18 वर्ष तक के सभी बच्चों और किशोरों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

    Image Source : IndiaTv

    महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने जानकारी दी कि इस अस्पताल में 100 बेड की क्षमता होगी और यहां कैंसर से पीड़ित 18 वर्ष तक के सभी बच्चों और किशोरों का निःशुल्क इलाज किया जाएगा।

  • आचार्य किशोर कुणाल ने यह भी बताया कि यह अस्पताल देश का पहला बाल कैंसर हॉस्पिटल होगा, जिसे बच्चों के कैंसर के इलाज के लिए विशेष रूप से स्थापित किया गया है।

    Image Source : IndiaTv

    आचार्य किशोर कुणाल ने यह भी बताया कि यह अस्पताल देश का पहला बाल कैंसर हॉस्पिटल होगा, जिसे बच्चों के कैंसर के इलाज के लिए विशेष रूप से स्थापित किया गया है।

  • महावीर कैंसर संस्थान में पहले से ही बच्चों के लिए एक अलग वार्ड है, जिसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था। आज 12 दिसंबर को महावीर कैंसर संस्थान की 26वीं वर्षगांठ भी है।

    Image Source : IndiaTv

    महावीर कैंसर संस्थान में पहले से ही बच्चों के लिए एक अलग वार्ड है, जिसका उद्घाटन तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने किया था। आज 12 दिसंबर को महावीर कैंसर संस्थान की 26वीं वर्षगांठ भी है।

  • इस अवसर पर आज महावीर बाल कैंसर अस्पताल की नींव रखी गई। 12 दिसंबर 1998 को महावीर मंदिर न्यास के दूसरे अस्पताल के रूप में महावीर कैंसर संस्थान का उद्घाटन दलाईलामा ने किया था।

    Image Source : IndiaTv

    इस अवसर पर आज महावीर बाल कैंसर अस्पताल की नींव रखी गई। 12 दिसंबर 1998 को महावीर मंदिर न्यास के दूसरे अस्पताल के रूप में महावीर कैंसर संस्थान का उद्घाटन दलाईलामा ने किया था।

  • आज महावीर बाल कैंसर अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु भी उपस्थित थे।

    Image Source : IndiaTv

    आज महावीर बाल कैंसर अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु भी उपस्थित थे।

  • महावीर मंदिर न्यास ने यह अस्पताल स्थापित कर बच्चों के कैंसर के इलाज में एक अहम कदम उठाया है, जिससे बिहार समेत पूरे देश में बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।

    Image Source : IndiaTv

    महावीर मंदिर न्यास ने यह अस्पताल स्थापित कर बच्चों के कैंसर के इलाज में एक अहम कदम उठाया है, जिससे बिहार समेत पूरे देश में बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *