‘ये सिर्फ बिहार वाले ही कर सकते हैं’, रेल की पटरी पर लेट गया लड़का, ऊपर से सरसराते हुए निकल गई ट्रेन, देखें Video


रेल की पटरी पर लेटता हुआ लड़का- India TV Hindi

Image Source : SOCIAL MEDIA
रेल की पटरी पर लेटता हुआ लड़का

कई लोग अपनी आदतों से इतने मजबूर होते हैं कि उन्हें किसी भी चीज से कोई फर्क ही नहीं पड़ता। चाहे उनकी आदतों की वजह से उनकी जान जोखिम में ही क्यों ना पड़े जाए। लेकिन उनकी आदत कभी नहीं छूटती। कोई लाख मना कर ले लेकिन उनके अंदर का सुलेमानी कीड़ा बार-बार उन्हें कुरेदता रहता है और उन्हें फिर से उस काम को करने के लिए मजबूर कर देता है। कुछ ऐसी ही आदतों को पाल बैठे हैं स्टंट करने वाले। जो अपने खतरनाक स्टंट छोड़ने का नाम ही नहीं लेते। अब इस स्टंटबाज लड़के को ही देख लीजिए। जो अपनी स्टंट करने वाली आदतों से मजबूर होकर स्टंट करते हुए रील बनवा रहा है। इसे इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि उसकी एक गलती उसकी जान पर भी भारी पड़ सकती है।

लड़के ने खतरनाक स्टंट करते हुए बनवाया वीडियो

इस लापरवाह लड़के का खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह ट्रेन को आते देख उस लाइन की पटरी पर नीचे लेट जाता है और अपने दोस्त को वीडियो बनाने को कह देता है। लड़के का दोस्त वीडियो बनाने लगता है और जैसे ही लड़का पटरी पर लेटता है, वैसे ही ट्रेन सरसराते हुए उसके ऊपर से निकल जाती है। ट्रेन के गुजरने के बाद वह लड़का फिर से उठ खड़ा होता है और फुल स्वैग के साथ कैमरे की तरफ देखने लगता है। 

‘लगता है यमराज शादी में गया था’

यह वीडियो देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। तमाम लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। जिसमें कई लोगों ने कहा कि ऐसी हरकत तो सिर्फ बिहार वाले ही कर सकते हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- ऐसे लोग बच जाते है तो कसम से बहुत ज्यादा दुःख होता है। दूसरे ने लिखा- आज यमराज छुट्टी पर था क्या? तीसरे ने लिखा- वीडियो ऐसा बनाओ कि कोई कॉपी करने के लिए भी यमराज से अनुमति मांगे। चौथे ने लिखा- लगता है उस दिन यमराज शादी में गया था। वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @r__k__chauhan__ji नाम के यूजर ने शेयर किया है। जिसे खबर लिखे जाने तक लाखों लोगों ने देखा और हजारों ने इसे लाइक किया है।

ये भी पढ़ें:

ABCD सीख लो Guys! चचा ने अच्छी लड़कियों को पहचानने का बताया नया फॉर्मूला, गलती कर बैठो, उससे पहले देख डालो यह Video

60 पूड़ी खाकर इस पुलिस वाले ने गोंडा का नाम किया रोशन, चचा के चरणों में लोगों ने किया कोटि-कोटि प्रणाम





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *