प्रयागराज: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस में आरोपी निकिता सिंघानिया और उसके परिवार के दूसरे सदस्यों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। जानकारी के अनुसार, अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और ससुर सुशील सिंघानिया ने गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल की है।
मंगलवार या बुधवार को हो सकती है सुनवाई
बताया जा रहा है कि निकिता सिंघानिया और उसके परिजन गिरफ्तारी से बचने के लिए हाई कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल किए हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की रजिस्ट्री में कल शुक्रवार अग्रिम जमानत की अर्जी दाखिल हुई है। हाईकोर्ट में इस अर्जी पर मंगलवार या बुधवार को सुनवाई हो सकती है।