शंभू बॉर्डर से किसानों का जत्था आज फिर करेगा ‘दिल्ली कूच’ की कोशिश, पंढ़ेर आर-पार के मूड में


शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान- India TV Hindi

Image Source : PTI
शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान

चंडीगढ़ः संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के बैनर तले 101 किसानों का एक समूह आज शंभू सीमा से दिल्ली तक पैदल मार्च करने का एक और प्रयास करेगा। दोपहर 12 बजे 101 किसानों का पहला जत्था रवाना होगा। किसान नेता सरवन सिंह पंढेर ने कहा किसान अब आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। ह पंधेर ने कहा कि 101 किसानों का समूह शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से पैदल मार्च करेगा। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों के आंदोलन को तेज करने से पहले सरकार को बातचीत करनी चाहिए। 

पहले भी कर चुके हैं दिल्ली कूच की कोशिश

गौरतलब है कि रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों को शंभू सीमा से दिल्ली तक अपना पैदल मार्च स्थगित करना पड़ा था, क्योंकि उनमें से कुछ हरियाणा के सुरक्षाकर्मियों द्वारा आंसू गैस के गोले दागे जाने से घायल हो गए थे, जिन्होंने एक बार फिर प्रदर्शनकारियों द्वारा पंजाब-हरियाणा सीमा से आगे जाने के प्रयास को विफल कर दिया था। किसान यूनियनों के अनुसार, किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की बिगड़ती सेहत के कारण उन्हें अपना विरोध प्रदर्शन स्थगित करना पड़ा, जो 26 नवंबर से आमरण अनशन पर हैं।  

पंजाब के किसान नेताओं से मिले राकेश टिकैत


  

वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा के नेता राकेश टिकैत ने भी शुक्रवार को पंजाब के किसान नेताओं से मुलाकात की और संयुक्त लड़ाई के लिए किसान समूहों की एकजुटता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि डल्लेवाल हमारे बड़े नेता हैं और हम उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं, पूरे देश के किसान चिंतित हैं। सरकार को संज्ञान लेना चाहिए। ऐसा नहीं लगता कि डल्लेवाल तब तक अपना आमरण अनशन वापस लेंगे, जब तक सरकार बातचीत नहीं करती और उनकी मांगें पूरी नहीं करती।

टिकैत ने दी सरकार को चेतावनी

टिकैत ने यह भी चेतावनी दी कि केंद्र को किसानों की ताकत दिखानी होगी और इसके लिए दिल्ली को अब निरस्त कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले आंदोलन की तरह सीमाओं पर नहीं घेरना होगा, बल्कि केएमपी (कुंडली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे) से राष्ट्रीय राजधानी को घेरना होगा। उन्होंने कहा कि एक बार फिर 4 लाख ट्रैक्टरों की जरूरत है।  





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *