संभल: मस्जिद में बजा लाउडस्पीकर तो दौड़कर पहुंची पुलिस, वीडियो में देखें फिर क्या हुआ?


sambhal- India TV Hindi


मस्जिद से इमाम गिरफ्तार

संभल में धर्मस्थल पर माइक और लाउडस्पीकर बजाने पर पुलिस प्रशासन ने एक इमाम पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इमाम पर ये कार्रवाई शांति भंग करने के मामले में की है।इमाम को पहले हिरासत में लेकर पूछताछ की गई वहीं एसडीएम ने इमाम को दो लाख रुपये पाबंद कर दिया। बता दें कि बीते दिनों एएसपी श्रीश चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने सदर कोतवाली में सभी धर्मों के धर्मगुरुओं के साथ संवाद स्थापित कर धर्म स्थलों से माइक और लाउडस्पीकर उतारने की बात कही थी और इस बात पर सहमत हो गए थे।

देखें वीडियो

आदेश के बाद भी बजाया लाउडस्पीकर

इस मामले में एएसपी ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए साफ किया कि किसी भी धर्मस्थल पर माइक और लाउडस्पीकर नहीं बजेगा अगर कोई आदेश का पालन नहीं करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस आदेश के बीच शुक्रवार को सदर कोतवाली इलाके के मोहल्ला कोट गर्वी स्थित एक धर्म स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश चंद्र और सीओ अनुज चौधरी ने जुम्मे की नमाज़ को लेकर गश्त के दौरान माइक और लाउडस्पीकर की आवाज सुनी तो दौड़ते हुए वहां पहुंचे। उसके बाद उस मस्जिद के इमाम को तलब करते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन नहीं करने पर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।

इमाम को गिरफ्तार कर फिर रिहा किया गया

पुलिस ने आदेश की अवहेलना और शांति भंग मामले में कार्रवाई करते हुए इमाम का चालान कर दिया। इस मामले में संभल एसडीएम डॉक्टर वंदना मिश्रा ने बताया कि लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध है लेकिन संभल की अनार वाली मस्जिद पर तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाया गया। इसलिए इस मामले में मस्जिद के इमाम तहजीब को दो लाख रुपए से पाबंद किया गया है। साथ ही उनपर धारा 151 तहत कार्रवाई की गई है। उनसे पूछताछ के बाद नसीहत देकर मौके पर ही फिर उन्हें जमानत दे दी गई। 

(संभल से रोहित व्यास की रिपोर्ट)





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *